Gonda News: जिला बदर दोनों इंस्पेक्टर बहराइच रवाना
[ad_1]
गोंडा। भाजपा सांसद कीर्तिवर्धन सिंह के समर्थकों के संग मिलकर गुरुद्वारे की जमीन पर कब्जा कराने के मामले में हाईकोर्ट के आदेश पर जिला बदर किए गए मनकापुर कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक सुधीर कुमार सिंह व निरीक्षक अपराध अरुण कुमार राय को बहराइच रवाना कर दिया गया है। इलाहाबाद उच्च न्यायालय की लखनऊ खंडपीठ के आदेश पर दो दिन पहले एसपी अंकित मित्तल ने दोनों पुलिस अफसरों को लाइन हाजिर कर दिया था। दोनों के खिलाफ विभागीय जांच के आदेश भी दिए थे। डीआईजी अमरेंद्र प्रसाद सिंह ने जिला बदर दोनों निरीक्षकों का तबादला बहराइच कर दिया है।
आगामी लोकसभा चुनाव के मद्देनजर शासन ने हाल ही में पुलिसकर्मियों के लिए स्थानांतरण नीति जारी की है। इसके तहत तीन साल से एक ही जिले में तैनात पुलिसकर्मियों को गैर जनपद स्थानांतरित करने का निर्देश दिया गया है। इस फैसले में उन पुलिसकर्मियों को भी शामिल किया गया है जिनकी तैनाती की अवधि 31 मई 2024 को तीन साल पूरी हो रही है। इसके मद्देनजर डीआईजी ने छपिया इंस्पेक्टर सुरेश कुमार वर्मा, कटरा बाजार इंस्पेक्टर करुणाकर पांडेय, इटियाथोक इंस्पेक्टर संतोष कुमार सरोज व मनकापुर इंस्पेक्टर सुधीर कुमार सिंह को बहराइच व महिला थाने की इंस्पेक्टर पूनम यादव को बलरामपुर भेजा है।
इसके अलाव गोंडा से इंस्पेक्टर अनंत कुमार सिंह, अभिनव प्रताप सिंह, दिलीप कुमार सिंह, राकेश कुमार सिंह, रमेश रावत, रामप्रकाश यादव, संदीप सिंह, संतोष कुमार सिंह, योगेंद्र सिंह यादव व प्रदीप कुमार सिंह और उपनिरीक्षक अश्विनी कुमार राय बहराइच भेजे गए हैं। इसी तरह इंस्पेक्टर अशोक सिंह, गोविंद कुमार, संतोष कुमार यादव को बलरामपुर तथा अतिउल्लाह अंसारी को गोंडा से श्रावस्ती भेजा गया है।
बहराइच में तैनात इंस्पेक्टर अमित कुमार तिवारी, राम दवन, पंकज कुमार सिंह, राजेश कुमार सिंह, विजय कुमार पांडेय, सुरेश चंद्र पांडेय, हेमंत कुमार, अरुण कुमार त्रिगुणायक, संतोष कुमार सिंह, अरविंद कुमार व राधेश्याम यादव को गोंडा भेजा गया है। जबकि इंस्पेक्टर अजय कुमार सिंह, सत्येंद्र बहादुर सिंह, शैलेश सिंह, मुकेश कुमार सिंह, मोहम्मद अफजल खान, श्रीप्रकाश त्रिपाठी, संतोष कुमार त्रिपाठी, मनोज कुमार सिंह व सर्वेंद्र नाथ को बहराइच से बलरामपुर भेजा गया है। बहराइच में तैनात इंस्पेक्टर श्याम देव, ज्ञानेंद्र पांडेय व राजेंद्र प्रसाद यादव श्रावस्ती भेजे गए हैं।
बलरामपुर में तैनात इंस्पेक्टर शंभू सिंह, हरिश्चंद्र भारती, राजकुमार यादव, राजकुमार सरोज, अरुण कुमार व श्याम लाल यादव को गोंडा स्थानांतरित किया गया है। बलरामपुर से ही विद्यासागर को श्रावस्ती और जयदीप कुमार दुबे को बहराइच भेजा गया है। इंस्पेक्टर कुलदीप कुमार त्रिपाठी, सर्वेश सिंह, आलोक कुमार सिंह व संजय कुमार सिंह भी बलरामपुर से बहराइच स्थानांतरित किए गए हैं। श्रावस्ती जिले में तैनात इंस्पेक्टर सुरेंद्र कुमार शर्मा, प्रदीप कुमार व रामपाल यादव को गोंडा स्थानांतरित किया गया है।
वहीं, गोरखपुर जोन के एडीजी अखिल कुमार ने जोन के जिलों में तैनात नौ इंस्पेक्टर व दो सब इंस्पेक्टरों का तबादला किया है। इन सभी को उनकी योग्यता और कर्मठता के आधार पर गोरखपुर शहर में तैनाती दी गई है। गोरखपुर भेजे गए निरीक्षकों में गोंडा के करनैलगंज कोतवाल चितवन कुमार व देहात कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक महेंद्र कुमार सिंह शामिल हैं। इसके अलावा बहराइच से एक, बलरामपुर से तीन, संतकबीरनगर से एक, सिद्धार्थनगर से एक, श्रावस्ती से एक व बस्ती जिले से दो इंस्पेक्टर गोरखपुर भेजे गए हैं। इसी तरह बहराइच के मोतीपुर थाने के इंस्पेक्टर श्रीधर पाठक, बलरामपुर के ललिया थाने के इंस्पेक्टर अजय कुमार पांडेय, महराजगंज तराई थाने के इंस्पेक्टर विजय कुमार सिंह व कोतवाली नगर के इंस्पेक्टर विमलेश कुमार सिंह, श्रावस्ती जिले के सोनवा थाने के इंस्पेक्टर जितेंद्र कुमार सिंह, संतकबीरनगर जिले के खलीलाबाद थाने के इंस्पेक्टर रवींद्र कुमार सिंह, सिद्धार्थनगर जिले के ढेबरुआ थाने के इंस्पेक्टर छत्रपाल सिंह, बस्ती जिले के हर्रैया थाने में तैनात सब इंस्पेक्टर छितेश्वर प्रसाद व दुबौलिया थाने में तैनात सब इंस्पेक्टर दल सिंगार गौतम को गोरखपुर स्थानांतरित किया गया है।
[ad_2]
Source link