Gonda News: जन आरोग्य मेले में 3577 मरीजों को किया उपचार
[ad_1]
वजीरगंज के पिपरी पीएचसी में मरीज को दवा लिखतीं डॉ. नीना खुराना। – संवाद
गोंडा। स्थानीय स्तर पर मरीजों को जांच व उपचार की सुविधा देने के लिए रविवार को जिले के 52 प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों पर मुख्यमंत्री जन आरोग्य मेला का आयोजन किया गया। जिसमें 3577 मरीजों का उपचार किया गया। मेले में आए मरीजों में 2800 से अधिक मरीज वायरल बुखार, सर्दी, खांसी व पेट दर्द के रहे। मेले की शुरुआत के पहले प्राथमिक स्वास्थ्य केद्रों की साफ-सफाई की गई।
परसपुर संवाद
के अनुसार पीएचसी भौरीगंज, तिवारीपुरवा व त्यौरासी में जन आरोग्य मेले का आयोजन किया गया। भौरीगंज में आठ, तिवारी बाजार में 23 व त्यौरासी पर 192 मरीजों का इलाज किया गया। इस दौरान आयुष चिकित्सक डॉ. ओपी गुप्ता, डॉ. दीपक कुमार, डॉ. रवींद्रनाथ, धर्मेंद्र शुक्ला, आलम खान, अभिनव विसेन सुमन, उर्मिला, अनूप सिंह आदि रहे।
वजीरगंज संवाद
के अनुसार दो पीएचसी पर 74 मरीजों का उपचार हुआ। पीएचसी पिपरी में डाॅ. नीना खुराना ने ओपीडी में कुल 28 मरीजों का उपचार किया। इस दौरान एलटी अर्जुन कुमार, फार्मासिस्ट वीरेंद्र कुमार, वार्ड बॉय एचके रहे। पीएचसी डुमरियाडीह में ओपीडी में कुल 46 मरीजों का उपचार हुआ। जिसमें छह महिलाओं की प्रसव पूर्व जांच हुई। टीबी के तीन व मलेरिया के चार संदिग्ध मरीजों के बलगम व खून की जांच हुई। मेले में प्रभारी चिकित्साधिकारी डाॅ. शेखर तिवारी, डाॅ. केके सिंह, फार्मासिस्ट अनुराग सिंह, एलए अंजनी मिश्र आदि रहे।
इटियाथोक संवाद
के अनुसार पीएचसी बाबागंज, सदाशिव, जानकीनगर व तकिया मनोहर में मेले का आयोजन किया गया। जिसमें 94 मरीजों को उपचार मिला। नवाबगंज संवाद
के अनुसार पीएचसी तुलसीपुर माझा में 29 मरीजों का उपचार किया गया। इस दौरान डाॅ. ज्ञानेंद्र सिंह, फार्मासिस्ट विवेक तिवारी, जाकिर हुसैन, एएनएम माधुरी आदि रहीं।
[ad_2]
Source link