Gonda News: प्रबंधक ने जालसाजी कर बेच दी स्कूल की जमीन
[ad_1]
गोंडा। कोतवाली नगर क्षेत्र के पथवलिया पोर्टलगंज में संचालित एक निजी स्कूल बंद होने के आठ साल बाद प्रबंधक ने कूटरचित अभिलेखों के सहारे वहां की जमीन भूमाफिया को बेच दी। जमीन बेचने के बाद आरोपी प्रबंधक ने उपनिबंधक फर्म्स एंड सोसाइटीज कार्यालय को गुमराह कर झूठे शपथपत्र पर समिति का नवीनीकरण भी करा लिया। डीआईजी के आदेश पर भूमाफिया बृजेश अवस्थी समेत तीन लोगों के खिलाफ नगर कोतवाली में धोखाधड़ी की रिपोर्ट दर्ज कराई गई है।
पथवलिया पोर्टरगंज के रहने वाले साधु शरण शुक्ल के मुताबिक पोर्टरगंज में विवेकानंद विद्या मंदिर के नाम से जमीन खरीदी गई थी मगर यह विद्यालय वर्ष 2000 में बंद कर दिया गया। आरोप है कि विद्यालय के तत्कालीन प्रबंधक राम प्रकाश शुक्ल ने कार्यकारिणी द्वारा स्वामी विवेकानंद विद्या मंदिर के नाम खरीदी गई जमीन को वर्ष 2008 में भूमाफिया बृजेश अवस्थी के सहयोग से पुष्पा देवी के पक्ष में बैनामा कर दिया। आरोप है कि स्कूल बंद होने के बाद राम प्रकाश शुक्ल ने बृजेश अवस्थी के सहयोग से ही एक झूठा शपथपत्र उपनिबंधक फर्म्स सोसाइटीज अयोध्या के समक्ष देकर खुद को स्वामी विवेकानंद विद्या मंदिर का पुनः निर्वाचित प्रबंधक बताकर समिति का नवीनीकरण भी करा लिया।
शपथपत्र में राम प्रकाश शुक्ल ने यह भी कहा कि संस्था का संचालन हो रहा है, जबकि विद्यालय 12 वर्ष पूर्व बंद हो चुका था। शिकायतकर्ता ने फर्जी समिति का नवीनीकरण कराने और स्कूल की जमीन कूटरचित दस्तावेज से बेचने का आरोप लगाते हुए डीआईजी से शिकायत की थी।
डीआईजी अमरेंद्र प्रसाद सिंह ने नगर कोतवाली पुलिस को मामले में आरोपियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने के निर्देश दिए थे। प्रभारी निरीक्षक संजय कुमार गुप्ता ने बताया कि साधु शरण शुक्ल की तहरीर पर राम प्रकाश शुक्ल, बृजेश अवस्थी व पुष्पा देवी के खिलाफ धोखाधड़ी की विभिन्न धाराओं में रिपोर्ट दर्ज की गई है।
[ad_2]
Source link