Gonda News: एचटी लाइन की चपेट में आई ट्रैक्टर-ट्राॅली, छह लोग झुलसे

[ad_1]

संवाद न्यूज एजेंसी, गोंडा

Updated Sat, 30 Sep 2023 11:51 PM IST

गोंडा। गणेश प्रतिमा विसर्जन करके शुक्रवार देर शाम लौटते समय ट्रैक्टर-ट्राॅली मसकनवां बाजार के एक मैरिज हाॅल के पास एचटी लाइन के तार से छू गई। ट्राॅली में लगी लोहे की रॉड पर कपड़ा बंधा होने से पूरी तरह करंट नहीं उतरा। मगर ट्राॅली में सवार पर छह लोग मामूली रूप से झुलस गए। निजी अस्पताल में सभी का इलाज कराया गया।

छपिया थाना क्षेत्र के रानीजोत पंचमपुरवा गांव के दयाराम ने बताया कि शुक्रवार शाम गांव के लोग ट्रैक्टर-ट्राॅली से पिपरही घाट पर गणेश प्रतिमा विसर्जन करने गए थे। लौटते समय मसकनवा बाजार में एक मैरिज हाॅल के पास पहुंचे थे तभी ट्रैक्टर-ट्राॅली में लगी लोहे की रॉड ऊपर एचटी लाइन के तार की चपेट में आ गई। हालांकि लोहे की रॉड पर बंधे कपड़े की वजह से करंट पूरी तरह से ट्राली में नहीं उतरा। मगर कपड़े में आग लग गई। करंट की चपेट में आने से गांव के अनीश मौर्या, अमित, रामकिशोर, मुकेश, आशीष व बबलू झुलस गए। सभी का निजी अस्पताल में उपचार कराया गया है। मसकनवां उपकेंद्र के अवर अभियंता अमित पटेल ने बताया कि एचटी लाइन का तार नीचे लटक रहा है, उसे शीघ्र ठीक कराया जाएगा।

[ad_2]

Source link