Gonda News: इंसुलेटर पंचर होने से कई इलाकों में बिजली गुल

[ad_1]

संवाद न्यूज एजेंसी, गोंडा

Updated Thu, 21 Sep 2023 10:27 AM IST

गोंडा। शुक्लगंज विद्युत उपकेंद्र इलाके में मंगलवार देर रात

इंसुलेटर पंचर होने से बेलसर टाउन समेत कई इलाकों में बिजली सप्लाई ठप हो गई। 33 केवीए लाइन में हुए इस ब्रेक डाउन से उमस भरी गर्मी में करीब ढाई लाख की आबादी को परेशानी उठाना पड़ी।

फाल्ट के कारण बेलसर के शुक्लगंज उपकेंद्र के बेलसर टाउन, उमरी फीडर, डेहरास फीडर, मंगुरा फीडर से विद्युत आपूर्ति नहीं हो सकी है। घंटों इंतजार के बाद भी जब बिजली नहीं आई तो लोगों ने एसडीओ लल्लन प्रसाद व जेई एके सिंह समेत लाइनमैन को फोन करना शुरू किया। आरोप है कि कई प्रयासों के बावजूद किसी ने भी फोन रिसीव तक नहीं किया। इस कारण बेलसर सीएचसी बेलसर में बुधवार दोपहर तक बिजली न आने से जांच सहित अन्य कार्य प्रभावित रहे। फाल्ट के कारण बाधित हुई आपूर्ति को बुधवार दोपहर बाद तक पूरी तरह बहाल नहीं कराया जा सका। मुख्य अभियंता दीपक अग्रवाल ने बताया कि 33 केवीए विद्युत लाइन का इंसुलेटर पंचर होने के कारण यह फाल्ट सामने आई है। भरोसा दिलाया कि जल्द ही विद्युत व्यवस्था पूरी तरह बहाल करा दी जाएगी।

[ad_2]

Source link