Gonda News: 12,700 कार्डधारक दो स्थानों से ले रहे राशन
[ad_1]
गोंडा। राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम के तहत जिले में उचित दर पर राशन लेने वाले 12,700 कार्ड धारक ऐसे हैं, जो दो स्थानों से सस्ती दर का राशन अनाज उठा कर सरकार को चूना लगा रहे हैं। इस घालमेल के बाद अब जिला पूर्ति अधिकारी को जांच कर ऐसे कार्ड धारकों का नाम पोर्टल से हटाने का निर्देश दिया गया है।
जिले में करीब छह लाख परिवार अंत्योदय व पात्र-गृहस्थी का कार्ड बनवाकर सरकारी राशन का लाभ ले रहे हैं। कोरोना संक्रमण के समय दिल्ली, महाराष्ट्र, हरियाणा, गुजरात व पंजाब आदि शहरों में रहकर वहां भी अपना नाम राशनकार्ड में दर्ज करवा लिए थे। आपदा खत्म होने के बाद भी ये दूसरे राज्यों से राशन लेते रहे। जबकि जिले में भी इनके नाम का यूनिट पोर्टल पर चढ़ा रहा। जिले में 12,700 कार्ड धारक दो स्थानों से सस्ती दर का अनाज पाने के लाभार्थी पाए गए। जिस पर जिला पूर्ति अधिकारी को ऐसे लाभार्थियों से विकल्प लेकर एक स्थान से नाम काटने का निर्देश दिया गया। जिला पूर्ति अधिकारी कृष्णगोपाल पांडेय ने बताया कि ऐसे 9639 लाभार्थियों का सर्वे कराया जा चुका है। जिसमें 1102 लोगों का नाम पोर्टल से हटाकर उनका कार्ड भी निरस्त कर दिया गया है।
[ad_2]
Source link