Gonda News: मेडिकल कॉलेज के शौचालय में मिली नवजात

[ad_1]

संवाद न्यूज एजेंसी, गोंडा

Updated Wed, 20 Sep 2023 12:02 AM IST

गोंडा। राजकीय मेडिकल कॉलेज में सर्जिकल वार्ड के शौचालय में मंगलवार को एक नवजात बच्ची लावारिस हालत में पड़ी मिली है। उसे जिला महिला अस्पताल के एसएनसीयू में भर्ती किया गया है।

मेडिकल कॉलेज के आकस्मिक चिकित्सा सेवा में तैनात फार्मासिस्ट आजाद ने बताया कि सोमवार सुबह करीब पांच बजे सर्जिकल वार्ड के शौचालय में एक नवजात के रोने की उन्हें सूचना मिला। महिला स्वास्थ्यकर्मियों के साथ वहां पहुंचे तो देखा कि एक नवजात बच्ची पड़ी थी। बच्ची के शरीर की सफाई कर उसकी नाल काटी गई। इसके बाद चिकित्सकों की राय पर महिला अस्पताल के एनएनसीयू वार्ड में भर्ती कराया गया।

नर्सिंग स्टाफ अखिलेश गोस्वामी ने बताया कि बच्ची की हालत में सुधार है। नाल में क्लिप लगा होने से अनुमान लगाया जा रहा है कि उसका जन्म किसी अस्पताल में ही हुआ है। बाद में उसे अस्पताल के शौचालय में फेंक दिया गया।

[ad_2]

Source link