Gonda News: ‘नीट एंड क्लीन’ मंडल कारागार को मिला ईट राइट प्रमाणपत्र

[ad_1]

संवाद न्यूज एजेंसी, गोंडा

Updated Fri, 16 Jun 2023 11:42 PM IST

गोंडा। मंडल कारागार को ‘नीट एंड क्लीन’ के साथ ही बंदियों को गुणवत्तापूर्ण भोजन देने में ईट-राइट प्रमाणपत्र देकर सम्मानित किया गया है। फूड सेफ्टी एंड स्टैंडर्ड अथॉरिटी ऑफ इंडिया और खाद्य एवं औषधि प्रशासन की टीम ने एक माह पहले मंडल कारागार का मुआयना किया था। जिससे साफ-सफाई के साथ ही बंदियों को मिलने वाले भोजन की गुणवत्ता की जांच की थी। जांच रिपोर्ट के आधार पर मंडल कारागार को ईट-राइट प्रमाणपत्र देकर सम्मानित किया गया है।

मंडल कारागार के उप कारापाल एसके त्रिपाठी ने बताया कि फूड सेफ्टी एंड स्टैंडर्ड अथॉरिटी ऑफ इंडिया की टीम ने एक माह पहले एफएसडीए की टीम के साथ जेल के भोजनालय समेत पूरे परिसर का मुआयना किया था। इस दौरान टीम ने भोजन का सैंपल भी लिया था। परिसर समेत भोजनालय में बेहतर साफ-सफाई के साथ ही सैंपल की जांच सही पाए जाने पर ईट-राइट प्रमाणपत्र देकर सम्मानित किया गया है।

[ad_2]

Source link