Gonda News: बिजली गिरने से किशोर व मजदूर की मौत

[ad_1]

गोंडा। अचानक हुई बरसात के बीच रविवार दोपहर बिजली गिरने से किशोर और मजदूर की मौत हो गई। खरगूपुर के ग्राम केवलपुर छब्बीसवां में खेत में काम कर रहे पिता-पुत्र के ऊपर बिजली गिर गई। इससे 14 वर्षीय पुत्र की मौके पर ही मौत हो गई और पिता झुलस गए। गंभीर हालत में उनका नर्सिंग होम में इलाज चल रहा है। वहीं, छपिया के खपरीपारा स्थित ईंट भट्ठे पर काम कर रहे मजदूर की भी बिजली गिरने से मौत हो गई।

ग्राम पंचायत केवलपुर के प्रधान प्रतिनिधि मुलायम सिंह यादव ने बताया कि छब्बीसवां निवासी निबरे मौर्य (48) रविवार दोपहर अपने पुत्र आकाश बाबू मौर्य (14) के साथ सब्जी के खेत में काम कर रहा था। तभी दोपहर लगभग एक बजे तेज बारिश व बादलों की गड़गड़ाहट के साथ बिजली गिर गई। जिससे आकाश बाबू मौर्य की मौके पर ही मौत हो गई तथा निबरे गंभीर रूप से झुलस गया। निबरे को नर्सिंग होम में भर्ती कराया गया है।

निबरे की पत्नी शीला देवी ने रोते हुए बताया कि आकाश उनका इकलौता पुत्र था। अब उसका कोई सहारा नहीं रहा। पति निबरे की हालत भी नाजुक बनी हुई है। रिश्तेदारों ने बताया कि चार भाई-बहनों में आकाश तीसरे नंबर पर था। उसके तीन बहनें रामदुलारी (19), अंगीता (16) व महक (6) हैं। आकाश की मौत से पूरे परिवार में कोहराम मचा है। घटना से परिजनों के अलावा गांव के लोगों व रिश्तेदारों की आंखें नम हैं। खरगूपुर थानाध्यक्ष दिनेश सिंह ने बताया कि शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है।

दूसरी तरफ छपिया के खपरीपारा स्थित राज ईंट भट्ठे पर काम कर रहे झारखंड के रहने वाले मजदूर कृष्णा की भी बिजली गिरने से मौत हो गई। भट्ठे के मुंशी भरतजीत सिंह ने घटना की सूचना छपिया थाने पर दी है। तहरीर में बताया कि मृतक कृष्णा (28) निवासी डूरु मोहमिलान, थाना चंदवा, जिला लातेहार, झारखंड करीब एक माह पहले राज ईंट-भट्ठा खपरीपारा पर मजदूरी करने आया था। सोमवार पूर्वाह्न 11:30 बजे बारिश के दौरान तेज आवाज के साथ बिजली कड़कने से वह बेहोश होकर गिर पड़ा। उसकी पत्नी सूरजमुनी ने हादसे की सूचना दी। कृष्णा को एंबुलेंस से सीएचसी छपिया ले जाया गया। जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। छपिया इंस्पेक्टर सुरेश कुमार वर्मा ने बताया कि शव पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा जा रहा है।

मनकापुर संवाद के मुताबिक तेज बारिश के दौरान रविवार सुबह क्षेत्र के हरदवा गांव में बिजली गिरने से पेड़ में बंधी भैंस की मौके पर ही मौत हो गई। पीड़ित किसान गंगाराम ने बताया कि उसकी भैंस की कीमत लगभग 40 हजार रुपये थी। पशु चिकित्साधिकारी विजय प्रकाश गुप्ता मौके पर पहुंचे और पंचनामा बनाया। राजस्व निरीक्षक जावेद अख्तर व लेखपाल रामनरायन विंद ने बताया कि एसडीएम को रिपोर्ट भेजी गई है।

[ad_2]

Source link