Gonda News: ट्रेन से जलगांव पहुंचे गोंडा से लापता बच्चे

[ad_1]

संवाद न्यूज एजेंसी, गोंडा

Updated Sat, 12 Aug 2023 11:46 PM IST

गोंडा। धानेपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत पूरब गली निवासी तारबाबू का पुत्र अमजद (12) व मुबारक अली का पुत्र अरबाज (13) शुक्रवार शाम अचानक लापता हो गए। तारबाबू ने बताया कि आसपास के लोगों से जानकारी ली गई मगर बच्चों का कुछ पता नहीं चल सका।

शनिवार शाम को परिजन पुलिस के पास पहुंचे। इसी दौरान तारबाबू के दूसरे बेटे के पास फोन आया कि बच्चे बात करना चाह रहे हैं। परिजनों ने मुख्य आरक्षी फईमुद्दीन से वार्ता कराई। आरक्षी ने बताया कि बात करने वाले शख्स ने बताया कि वह गोंडा के परसपुर निवासी है। कुशीनगर एक्सप्रेस से मुंबई जा रहे थे। ट्रेन में उनके पास ही दो बच्चे बैठे थे। दोनों सहमे दिख रहे थे। पूछने पर बच्चों ने बताया कि वह गोंडा के हैं और घर से भागकर मुंबई में रिश्तेदार के पास जा रहे हैं। अमजद ने अपने भाई शाह मोहम्मद का नंबर दिया तो उस शख्स ने बात कराई। उस व्यक्ति ने बताया कि वह इस समय महाराष्ट्र के जलगांव पहुंचा है और रात 12:00 बजे तक कुर्ला (मुंबई) पहुंच जाएगा। बच्चों को उतारने के लिए मुंबई में रह रहे तारबाबू के भतीजे को सूचित कर दिया गया है।

[ad_2]

Source link