Gonda News: फॉरेंसिक विशेषज्ञ की मौजूदगी में प्रसूता का पोस्टमार्टम

[ad_1]

संवाद न्यूज एजेंसी, गोंडा

Updated Mon, 18 Sep 2023 11:56 PM IST

गोंडा। निजी अस्पताल में ऑपरेशन के बाद जान गंवाने वाली प्रसूता रूबी के शव का पोस्टमार्टम रविवार देर रात फॉरेंसिक विशेषज्ञों की मौजूदगी में हुआ। इस दौरान मौजूद तीन चिकित्सकों ने शव का गहन परीक्षण किया।

इस दौरान पोस्टमार्टम में देरी होने पर परिवारीजनों और रिश्तेदारों ने हंगामा भी किया। बाद में पुलिस के समझाने पर परिजन शांत हुए। प्रसूता की मौत के बाद परिजनों ने विशेषज्ञ चिकित्सक से पोस्टमार्टम कराने की मांग की थी, जिस पर सीएमओ ने फॉरेंसिक विशेषज्ञ डाॅ. कुलदीप पांडेय की अगुवाई में तीन सदस्यीय कमेटी बनाकर वीडियोग्राफी के बीच प्रसूता का पोस्टमार्टम करवाया। डॉ. कुलदीप ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट पुलिस अधीक्षक को भेज दी गई है।

जिला महिला अस्पताल से गर्भवती रूबी को लखनऊ के लिए रेफर किया गया था। बाद में परिजनों ने उसे एक निजी नर्सिंग होम दाखिल किया। जहां डॉ. माधुरी त्रिपाठी, डाॅ. नीरज गुप्ता और डाॅ. तारिक ने उसका ऑपरेशन किया। सिजेरियन के बाद प्रसूता ने कन्या को जन्म दिया। अगले दिन हालत गंभीर होने पर उसे हृदय रोग विशेषज्ञ को रेफर कर दिया गया। परिजनों का आरोप है कि प्रसूता की मृत्यु हो जाने के बाद उसे रेफर किया था।

[ad_2]

Source link