Gonda News: झांसा देकर 76 हजार हड़पे, दो पर केस
[ad_1]
संवाद न्यूज एजेंसी, गोंडा
Updated Sat, 09 Sep 2023 11:47 PM IST
गोंडा। एक संस्था में काम करने वाले दो युवकों ने सेनेटरी पैड वितरण के काम का झांसा देकर महिला समेत तीन लोगों ने 76 हजार रुपये ऑनलाइन जमा कर लिए। रकम जमा कराने के बाद ऑफिस बंद कर दिया। मामले में थाना इटियाथोक में धोखाधड़ी के आरोप में दो युवकों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई गई है।
इटियाथोक के ग्राम भवानियापुर उपाध्याय निवासी दुर्गेश कुमार शुक्ल ने थाने में तहरीर देकर बताया कि दिनेश कुमार सोनी निवासी गोलागंज व भानु प्रताप सिंह निवासी महराजगंज ने उसे पारसनाथ मिश्र, पूजा मिश्रा, रत्नेश श्रीवास्तव व रानी मौर्य को फोन कर जानकीनगर स्थित एक गेस्ट हाउस में मीटिंग के लिए बुलाया। जहां सेनेटरी पैड वितरित करने के संबंध में सदस्यता लेने के बाद कार्य करने वाले लोगों को मानदेय देने की बात कही गई। आरोप है कि उससे 36,862 रुपये व पारसनाथ मिश्र से 48,250 रुपये ऑनलाइन प्राप्त कर सेनेटरी पैड व आईकार्ड उपलब्ध कराया। इसके बाद सेनेटरी पैड देने के नाम पर 76,000 रुपये ऑनलाइन ले लिए और बताया कि 21 जून को दूसरी बैठक गांधी पार्क के पास होगी। जब वह सभी पिज्जा हाउस में आयोजित बैठक में पहुंचे तो न तो उन्हें सेनेटरी पैड दिया गया और न ही मानदेय। इसके बाद संस्था बंद कर दी गई। अब रुपये मांगने पर धमकी मिल रही है। प्रभारी निरीक्षक संतोष कुमार सरोज ने बताया कि दोनों आरोपियों के खिलाफ धोखाधड़ी की रिपोर्ट दर्ज की गई है।
[ad_2]
Source link