Gonda News: सर्पदंश से दो की मौत
[ad_1]
गोंडा। सर्पदंश से मनकापुर में किसान और वजीरगंज में महिला की मौत हो गई।
मनकापुर के तामापार गांव निवासी राम अवतार ने बताया कि उसके पिता छोटेलाल (55) शनिवार देर शाम ट्यूबवेल पुरवा स्थित अपने खेत में धान रोपाई करने के लिए मेढ़बंदी कर रहे थे। तभी सर्पदंश का शिकार हो गए। अन्य किसानों की मदद से छोटेलाल को अस्पताल ले जाया जा रहा था। मगर रास्ते में ही उनकी मौत हो गई। छोटेलाल का शव घर पहुंचने पर परिजनों में कोहराम मच गया। रविवार को परिजनों ने उनका अंतिम संस्कार कर दिया।
वजीरगंज थाना क्षेत्र के परसापुर महडौर गांव निवासी अशोक कुमार मिश्र की पत्नी मीना (50) शनिवार देर रात घर के कमरे में रखा बिस्किट निकाल रही थीं। तभी जहरीले सांप ने डंस लिया। परिजनों ने मीना को सीएचसी पहुंचाया। जहां से जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। वहां इलाज के दौरान मीना की मौत हो गई।
[ad_2]
Source link