Gonda News: रेलकर्मियों व आरपीएफ से पूछताछ
[ad_1]
मनकापुर रेलवे स्टेशन पर जांच करते डीआईजी अनंतदेव तिवारी। – संवाद
गोंडा। सरयू एक्सप्रेस ट्रेन में महिला आरक्षी पर हुए हमले में इलाहाबाद हाईकोर्ट की सख्ती के बाद पुलिस अफसरों ने मनकापुर रेलवे स्टेशन की दौड़ शुरू कर दी है। महिला आरक्षी पर हमले का केस शासन ने जीआरपी अयोध्या से एसटीएफ लखनऊ को ट्रांसफर कर दिया है। बृहस्पतिवार को डीआईजी रेलवे/एसटीएफ अनंत देव तिवारी ने मनकापुर रेलवे स्टेशन पहुंचकर पड़ताल की। उन्होंने जीआरपी, आरपीएफ समेत रेलकर्मियों से भी पूछताछ की।
सुल्तानपुर की नगर कोतवाली में तैनात हेड कांस्टेबल सुमित्रा पटेल की अयोध्या में मेला ड्यूटी लगी थी। ड्यूटी पर पहुंचने के लिए वह 30 अगस्त को सरयू एक्सप्रेस से सुल्तानपुर से अयोध्या जा रही थी। मगर वह अयोध्या में ट्रेन से नहीं उतरी और मनकापुर पहुंच गई। वहां से ट्रेन अयोध्या के लिए रवाना हुई थी। ट्रेन के अयोध्या कैंट स्टेशन पहुंचने पर वह बोगी में सीट के नीचे घायल अवस्था में बेहोश मिली। स्थानीय स्तर पर प्राथमिक उपचार के बाद उसे ट्रॉमा सेंटर लखनऊ रेफर कर दिया गया।
अयोध्या जीआरपी कोतवाली में महिला सिपाही पर हमले का केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई। मगर जीआरपी हमलावरों तक नहीं पहुंच सकी। इलाहाबाद हाईकोर्ट ने मामले का संज्ञान लेकर जल्द से जल्द कार्रवाई के आदेश दिए। हाईकोर्ट की सख्ती के बाद शासन ने ये केस जीआरपी अयोध्या से एसटीएफ लखनऊ को ट्रांसफर कर दिया।
बृहस्पतिवार को डीआईजी रेलवे/एसटीएफ अनंत देव तिवारी अनंत देव तिवारी टीम के साथ मनकापुर रेलवे स्टेशन पहुंचे। उन्होंने प्लेटफार्म नंबर पांच का जायजा लिया। वारदात के दिन सरयू एक्सप्रेस इसी प्लेटफार्म पर रुकी थी। डीआईजी ने रेलवे के कंट्रोल रूम जाकर भी पड़ताल की। वहां जानकारी ली कि ट्रेन मनकापुर में कितनी देर रुकी और कब रवाना हुई। उन्होंने आरपीएफ कोतवाली के इंस्पेक्टर उदयराज, जीआरपी के चौकी प्रभारी हरिनाथ यादव व स्टेशन अधीक्षक अभिषेक त्रिवेदी से भी जानकारी ली। इस दौरान गोंडा जीआरपी के इंस्पेक्टर दिनेश कुमार सिंह, मनकापुर कोतवाल सुधीर कुमार सिंह आदि मौजूद रहे।
सरयू एक्सप्रेस में महिला आरक्षी सुमित्रा पटेल पर हुए हमले की जांच आरपीएफ के वरिष्ठ मंडल सुरक्षा आयुक्त चंद्रमोहन मिश्र व आरपीएफ गोंडा के सहायक सुरक्षा आयुक्त राजीव उपाध्याय भी कर चुके हैं। दोनों अधिकारियों ने मनकापुर स्टेशन का निरीक्षण कर स्टेशन अधीक्षक अभिषेक त्रिवेदी, आरपीएफ निरीक्षक उदयराज व जीआरपी चौकी प्रभारी हरिनाथ यादव से वारदात के संबंध में पूछताछ की थी।
डीआईजी रेलवे/एसटीएफ अनंत देव तिवारी ने बताया कि घटनाक्रम की कड़ियों को जोड़ने के साथ ही कई इनपुट पर टीमें काम कर रही हैं। महत्वपूर्ण सुराग मिले हैं। जल्द मामले का खुलासा किया जाएगा।
[ad_2]
Source link