गोंडा में पंचायत चुनाव: ग्राम प्रधान सहित नौ पदों पर हो रहा चुनाव, 11 बजे तक 24 फीसदी वोटिंग

[ad_1]

मतदान केंद्र के बाहर लगी लाइन।
– फोटो : amar ujala

विस्तार


गोंडा जिले के चारों तहसीलों के आठ ग्राम पंचायतों में प्रधानों, क्षेत्र पंचायत व ग्राम पंचायत पद के लिए वोटिंग बुधवार सुबह सात बजे से हो रही है। 11 बजे तक कुल 24 फीसद वोटिंग हुई है। आठ ग्राम पंचायतों के छह प्रधानों, दो क्षेत्र पंचायत सदस्यों को मिलाकर नौ पदों पर चुनाव कराया जा रहा है।

जिले के पंडरीकृपाल, झंझरी, कटराबाजार, वजीरगंज, मनकापुर और बभनजोत ब्लॉकों के दत्तनगर विसेन, फिरोजपुर, बरुई गोंदहा, रामपुर खरखटा, परसिया, करनूपु, कुड़वा जंगली और पिपरा माहिम में मतदान चल रहा है।

ये भी पढ़ें – केंद्रीय मंत्री के रिश्तेदार ने की थी BJP कार्यकर्ता विनय की हत्या, ‘थार’ और जमीन…

ये भी पढ़ें – विनय श्रीवास्तव हत्याकांड : मंत्री के बेटे विकास किशोर से देर रात तक थाने में पूछताछ, साजिश से किया इनकार

सहायक जिला निर्वाचन अधिकारी नारायण ने बताया कि सुबह 11 बजे तक 24 फीसदी मतदान हो चुका है। शांतिपूर्ण मतदान चल रहा है। अपने तय समय पर मतदान शुरू कराया गया है। शाम पांच बजे तक मतदान कराया जाएगा। यहां बताना जरूरी है कि त्रिस्तरीय पंचायत उपचुनाव के दौरान जिले में एक जिला पंचायत सदस्य, एक ग्राम प्रधान और तीन क्षेत्र पंचायत सदस्यों का पहले ही निर्विरोध निर्वाचन हो चुका है।

[ad_2]

Source link