Gonda News: सभी मठ-मंदिरों पर कल जलेंगे घी के 5100 दीये

[ad_1]

गोंडा। प्राण-प्रतिष्ठा समारोह को लेकर पूरे देश में खुशी का माहौल है। अयोध्या से सटे गोंडा जिले में भी राम नाम की धुन बजाकर लोग उत्साह मना रहे है।

जिले के सभी मठ-मंदिरों पर 22 जनवरी को देसी घी के 5100 दीये जलाए जाएंगे। शहर के संग ही गांवों में भी श्रीरामचरितमानस का पाठ और भंडारे का आयोजन किया जा रहा है।

खैरा भवानी मंदिर के महंत कैलाश नारायण गिरी ने बताया कि 22 जनवरी को सुबह से भजन-कीर्तन किया जाएगा। शाम काे हवन करके प्रसाद वितरण और देसी घी के 5100 दीप जलाएंगे।

दुख:हरण नाथ मंदिर के महंत रुद्र नारायण ने बताया कि शाम चार बजे से छह बजे तक सुंदरकांड पाठ किया जाएगा। पाठ खत्म होने के बाद देसी घी के 5100 दीप जलाकर महाआरती की जाएगी। भंडारा का आयोजन किया गया है। शाम आठ बजे से देवी जागरण होगा।

शहर में हनुमानगढ़ी मंदिर, काली भवानी मंदिर समेत जिले भर में सभी मंदिरों में तैयारियां पूरी हो चुकी हैं। गायत्रीपुरम के संदीप उपाध्याय व अमन ने बताया कि घर की साफ-सफाई कर ली गई है। अब 22 जनवरी का बेसब्री से इंतजार है। कल सुबह से ही भजन-कीर्तन करके खुशियां मनाएंगे।

लड्डू की बढ़ी डिमांड

शहर के 200 दुकानदारों समेत जिलेभर के लगभग चार हजार से अधिक मिठाई के कारोबारी प्रसाद तैयार करने में जुटे हुए हैं। सुभाष नगर मोहल्ले में ऋषि मिष्ठान भंडार के मालिक अरुण टंडन ने बताया कि प्राण प्रतिष्ठा समारोह को लेकर डेढ़ क्विंटल लड्डू का ऑर्डर मिला है। गोलागंज स्थित संतोष स्वीट्स के मालिक उदित मोदनवाल ने बताया कि दो क्विंटल लड्डू का ऑर्डर मिला है, जिसे तैयार करने में कारीगर जुटे हैं। ताकि श्रद्धालुओं को निराश न होना पड़े।

[ad_2]

Source link