Gonda News: जीएस में गेस लगाने से बचे तो गणित में उलझे अभ्यर्थी
[ad_1]
गोंडा में पीईटी देकर केंद्र से बाहर निकलते अभ्यर्थी।
गोंडा। अधीनस्थ सेवा चयन आयोग की प्रारंभिक अर्हता परीक्षा दो पालियों में रविवार को शांतिपूर्ण संपन्न हो गई। दोनों पालियों के प्रश्न पत्रों में अभ्यर्थी जनरल स्टडीज (जीएस) व करेंट अफेयर्स में गेस लगाने से बचते रहे। वहीं, गणित के सवालों ने उलझा कर रख दिया। माइनस मार्किंग ने अभ्यर्थियों का हाथ रोके रखा। वे बिना पूरी तरह पुष्ट होने पर उत्तरों को अटेंप्ट नहीं कर रहे थे।
हालांकि, इंटर में विज्ञान से पढ़ने वाले अभ्यर्थियों को गणित के सावालों ने कम परेशान किया। जबकि हिंदी, अंग्रेजी व रीजनिंग के प्रश्नों को लेकर वे बेहद उत्साहित नजर आए। हिंदी के पैराग्राप में समय प्रबंधन का बेहद ख्याल रखा। अभ्यर्थियों के अनुसार पेपर पिछले वर्ष से इस बार का सामान्य से कठिन रहा।
पत्नी ने दी परीक्षा, पति ने निभाया फर्ज
कई परीक्षा केंद्रों पर जहां पत्नी पीईटी परीक्षा में शामिल हुईं तो पति ने पिता व पति का बखूबी फर्ज निभाया। आंबेडकर चौराहे और रानीपुरवा में परीक्षा केंद्रों पर ऐसे नजारे देखने को मिले। बभनान से आए पिंटू ने बताया कि सेंट थॉमस स्कूल में पत्नी सुशीला परीक्षा दे रही हैं तो डेढ़ साल की पारो को संभालना उनकी जिम्मेदारी है। ऐसी ही नजारा रोडवुड इंटर कॉलेज के पास भी देखने को मिला।
जीएस के प्रश्नों में आई कठिनाई
जीएस व करेंट अफेयर्स के प्रश्नों को करने में कठिनाई आई है। मैथ्य के सवाल भी उलझाने वाले थे। बावजूद इसके पिछले साल से इस बार पेपर औसत रहा है। हिंदी, अंग्रेजी व रीजनिंग के सवाल आसानी से हो गए हैं।
– इकरा सुहैल, अयोध्या
समय प्रबंधन का रखा ध्यान
पीईटी परीक्षा की कठिनाई स्तर को देखते हुए टाइम मैनेजमेंट का बेहद ध्यान रखा है। हिंदी के पैराग्राफ लंबे होने के चलते समझने व प्रश्नों को करने में ज्यादा वक्त लग गया। मैथ्स के सवाल में कैलकुलेशन अधिक था। पिछले साल से इस बार का पेपर कठिन रहा है।
– रियांशी तिवारी, बस्ती
जीएस का प्रश्न कम समझ आया
जीएस के प्रश्न कम समझ आ रहे थे। ऐसे में गेस नहीं लगाने से बचा गया है। हिंदी के प्रश्नों में पैराग्राफ पढ़ने में ज्यादा वक्त लगा है। मैथ्य के सवाल आसान लगे हैं। हिंदी व अंग्रेजी के प्रश्नों को कोई दिक्कत नहीं हुई है।
– अतुल यादव, अयोध्या
हिंदी व रिजनिंग के प्रश्न आसान आए
प्रश्न पत्र में गणित के प्रश्न में कैलकुलेशन बहुत था और काफी कठिन तो हिंदी, रीजनिंग के प्रश्न आसान लगे। दो घंटे में प्रश्न पत्र हल कर किए हैं। कुल मिलाकर परीक्षा समान स्तर की रही है।
– अंकित, अयोध्या
[ad_2]
Source link