Gonda News: एसयूवी से टकराया स्कूल वाहन, छात्र घायल
[ad_1]
गोंडा-बलरामपुर मार्ग पर बगाही गांव के पास पेड़ से टकराया स्कूली वाहन। – संवाद
गोंडा। स्कूल के बच्चों को ले जा रहा एक मैजिक वाहन सोमवार सुबह स्टेट हाईवे पर दो एसयूवी से टकरा गया। इसके बाद अनियंत्रित होकर पेड़ से जा भिड़ा। हादसे में एक छात्र घायल हो गया। अन्य बच्चे बाल-बाल बच गए।
इटियाथोक बाजार के आरएस सैनिक पब्लिक स्कूल का मैजिक वाहन सोमवार को बगाही गांव से बच्चों को लेकर स्कूल जा रहा था। वाहन गोंडा-बलरामपुर हाईवे की तरफ मुड़ा ही था कि गोंडा की तरफ से आ रही एसयूवी से टकरा गया। फिर पीछे से आ रही दूसरी एसयूवी से टकरा गया। टक्कर के बाद मैजिक वाहन एक पेड़ से टकरा गया। हादसे के बाद मैजिक में सवार बच्चों को राहगीरों ने सुरक्षित बाहर निकाला। छात्र अर्पित (12) पुत्र अन्नू वर्मा निवासी बगाही घायल हो गया।
वरिष्ठ उपनिरीक्षक रवीश कुमार ने बताया कि हादसे की कोई सूचना नहीं मिली है। वहीं, आरएस सैनिक स्कूल की प्रबंधक सीमा मिश्रा ने बताया कि विद्यालय का वाहन हादसे का शिकार हुआ है। सीमा ने किसी छात्र के घायल होने से इंकार किया है।
सोमवार सुबह तीन वाहनों की भिड़ंत में चालक की लापरवाही सामने आई है। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार मैजिक चालक ने लापरवाही से वाहन हाईवे पर मोड़ दिया था। मैजिक में क्षमता से अधिक बच्चे सवार थे। हादसे से बच्चे बुरी तरह से सहम गए थे, गनीमत रही कि कोई जन हानि नहीं हुई। आसपास के लोगों ने बच्चों को वाहन से निकाला। फिर बच्चों को दूसरे वाहन से घर भेजा गया।
[ad_2]
Source link