Gonda News: तीन साल बाद हत्थे चढ़ा जमीन घोटाले का आरोपी
[ad_1]
संवाद न्यूज एजेंसी, गोंडा
Updated Wed, 07 Jun 2023 11:11 PM IST
गोंडा। जमीन घोटाले की तफ्तीश में विशेष जांच दल (एसआईटी) की कार्रवाई तेज हो गई है। एसआईटी ने जमीन घोटाले के आरोपी धर्मेंद्र चौधरी के खिलाफ अदालत में पैरवी कर गैर जमानती वारंट लिया था। बुधवार को एसआईटी ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया।
बहुचर्चित जमीन घोटाले में तेजी लाने के लिए तत्कालीन डीआईजी उपेंद्र अग्रवाल एंटी फ्रॉड सेल का गठन किया था। जिसके बाद जमीन घोटाले के अब तक 56 मुकदमे दर्ज हो चुके हैं। इनमें 89 से अधिक लोग आरोपित हैं। जिनमें अब तक 23 आरोपियों की गिरफ्तारी हो चुकी है। जमीन घोटाले को लेकर कोतवाली नगर में वर्ष 2019 में दर्ज धोखाधड़ी के मुकदमे में आरोपी धर्मेंद्र चौधरी निवासी मोहल्ला कृष्णा भगौती कोतवाली बस्ती को पिछले तीन साल से पुलिस गिरफ्तार नहीं कर सकी थी।
एसआईटी एवं अपराध शाखा के निरीक्षक और मुकदमे के विवेचक वेदप्रकाश शुक्ल ने बताया कि अदालत से आरोपी की गिरफ्तारी के लिए गैर जमानती वारंट की याचना की गई थी। वारंट जारी होने के बाद बुधवार को आरोपी धर्मेंद्र चौधरी को गिरफ्तार कर लिया गया है।
[ad_2]
Source link