Gonda News: जेई बनकर आया और बिजली बिल की रकम ले गया
[ad_1]
संवाद न्यूज एजेंसी, गोंडा
Updated Thu, 17 Aug 2023 12:29 AM IST
धानेपुर (गोंडा)। मुजेहना ब्लाॅक की छह पंचायतों में सीडीओ एम. अरुन्मोली ने बुधवार को ग्राम चौपाल में योजनाओं की समीक्षा की। जनसुनवाई कर अधिकारियों को समस्याओं के निराकरण के निर्देश दिए। प्राथमिक विद्यालय देवरिया अलावल में आंगनबाड़ी केंद्र की ओर से गोद भराई रस्म सीडीओ ने कराई। पांच लाभार्थियों को आयुष्मान कार्ड दिया।
चौपाल में भूमि विवाद सहित छह शिकायतें आईं। एक शिकायतकर्ता ने बताया कि कोई विद्युत बिल जमा करने जेई बनकर आया और नौ हजार रुपये बिल जमा करने के लिए लेकर चला गया। अवर अभियंता ज्ञानेंद्र ने रुपये लेने से इनकार किया। सीडीओ ने उपखंड अधिकारी पीयूष सिंह को मामले की जांच सौंपी है। साथ ही ग्राम वासियों ने 20 विद्युत पोल व 100 केवी के ट्रांसफार्मर की मांग की है।
ग्राम पंचायत लखनीपुर की चौपाल में अमृत सरोवर का निर्माण सही ढंग से न होने पर सीडीओ ने बीडीओ को फटकार लगाई। जर्जर एएनम सेंटर की मरम्मत कराने व गोंडा उतरौला मार्ग से धुसवा तक जाने वाली क्षतिग्रस्त डामर रोड को ठीक कराने का निर्देश दिया। ग्राम पंचायत त्रिलोकपुर में जल निगम की शिकायत हुई। पाइप लाइन बिछाने के नाम पर सड़क ही खोद डाली है। सीडीओ ने जल निगम के अधिकारी को संबंधित मामले के निस्तारण हेतु निर्देशित किया।
ग्राम पंचायत डेबरीकला में कोटे की शिकायत पर कार्रवाई के निर्देश दिए। ग्राम पंचायत में बने सभी राशन कार्डों का सत्यापन कराने का निर्देश दिया। बनकटी सूर्यबली सिंह में छुट्टा जानवरों से छुटकारा दिलाने की मांग हुई। सीडीओ ने पंचायत के लोहारी व पंडित पुरवा में विद्युतीकरण कराने का निर्देश दिया। ग्राम पंचायत दत्तनगर माफी में कई मामलों की सुनवाई हुई। जिसके निराकरण के निर्देश दिए। चकबंदी से संबंधित शिकायतों पर एसडीएम को निराकरण कराने का निर्देश दिए। पंचायत में बने एक तालाब में जहर डाले जाने पर उपनिरीक्षक संतोष यादव को कार्रवाई के निर्देश दिए। सीडीओ ने स्वास्थ्य व शिक्षा पर विशेष जोर दिया।
[ad_2]
Source link