Gonda News: अंबेडकरनगर में पढ़ाई करेंगे गोंडा राजकीय इंजीनियरिंग काॅलेज के छात्र

[ad_1]

संवाद न्यूज एजेंसी, गोंडा

Updated Thu, 03 Aug 2023 11:33 PM IST

गोंडा के उतरौला रोड ​स्थित राजकीय इंजीनियरिंग कॉलेज।

गोंडा। जिले के राजकीय इंजीनियरिंग कॉलेज को संचालित करने की तैयारी पूरी है। इस बार प्रवेश देने के बाद छात्रों को अंबेडकरनगर इंजीनियरिंग कॉलेज में पढ़ाई के लिए भेजा जाएगा। अभी राजकीय कॉलेज का निर्माण कार्य आधा-अधूरा है। कार्यदायी संस्था को 20 नवंबर 2023 तक का समय दिया गया है। वहीं, अधिकारियों की ओर से काम में तेजी लाने के दिशा-निर्देश दिए गए हैं।

इंजीनियरिंग कॉलेज के अधिशाषी निदेशक प्रोफेसर गोविंद पांडेय ने बताया कि राजकीय इंजीनियरिंग कॉलेज का निर्माण कार्य चल रहा है। प्रशासनिक भवन समेत अन्य निर्माण कार्य लगभग पूरा हो गया है। हालांकि, अभी फिनिशिंग काम पूरा होना बाकी है। इसको लेकर कार्यदायी संस्था कंस्ट्रक्शन एंड डिजाइन के जिम्मेदारों को निर्देश दिए गए हैं। हर हाल में पूर्वनिर्धारित 20 नवंबर तक का समय दिया गया है। सरकार के निर्देशानुसार छात्रों का पठन-पाठन शुरू कराया जाएगा। उन्होंने बताया कि इस बार प्रवेश दिया जाएगा।

अंबेडकरनगर के बजाय गोरखपुर में ज्यादा सहूलियत

विभागीय जानकारों का कहना है कि निर्माण कार्यों के चलते गोंडा राजकीय इंजीनियरिंग कॉलेज में प्रवेश लेने वाले छात्रों को अंबेडकर नगर के बजाय गोरखपुर में सहूलियत ज्यादा होगी। छात्रों को संसाधनों के अलावा ट्रांसपोर्ट के लिहाज से गोरखपुर में पढ़ाई करना ज्यादा आसान होगा।

[ad_2]

Source link