Gonda News: मेडिकल कॉलेज के 151 स्वास्थ्यकर्मियों का वेतन अटका

[ad_1]

गोंडा। जिला अस्पताल भले ही मेडिकल कॉलेज का हिस्सा हो गया हो, लेकिन यहां की दुश्वारियां कम नहीं हो रही हैं। चार महीने बाद भी वित्तीय समस्याएं बरकार हैं। जिससे डॉक्टर व कर्मचारियों के वेतन के अलावा कई जरूरी काम पूरे करने में दिक्कत आ रही है। मेडिकल कॉलेज के तहत बाबू ईश्वर शरण चिकित्सालय में 19 डॉक्टर, 28 जूनियर रेजीडेंट, चार सीनियर रेजीडेंट के अलावा फार्मासिस्ट, लिपिक, टेक्नीशियन, वार्डबाॅय, स्टाॅफ नर्स व चतुर्थ श्रेणी कर्मी सहित कुल 151 नियमित स्वास्थ्यकर्मी तैनात हैं। जिन्हें पिछले मई से वेतन नहीं मिला है। जिससे चिकित्सकों व स्वास्थ्यकर्मियों में आक्रोश है। डॉक्टरों का कहना है कि जब से अस्पताल चिकित्सा स्वास्थ्य विभाग व चिकित्सा शिक्षा विभाग में स्थानांतरित हुआ है तभी से समस्या है। वहीं मेडिकल कॉलेज के नोडल अधिकारी डॉ. कुलदीप पांडेय ने बताया कि मुख्य कोषाधिकारी के स्थानांतरण से समस्या हुई है। जल्द ही प्राचार्य डॉ. श्रीकांत कोटास्थाने समेत सभी डॉक्टर व कर्मियों को वेतन मिल जाएगा।

[ad_2]

Source link