भाजपा सरकार में व्यापारियों को मिला सम्मान : सूरज

[ad_1]

टाउन हाल में व्यापारी सम्मेलन को संबोधित करते अवध क्षेत्र के कोषाध्यक्ष सूरज श्रीवास्तव। -संवाद

गोंडा। मोदी सरकार की दूसरी पारी के पांचवें साल में प्रवेश करने के साथ ही भाजपा ने मिशन-2024 की तैयारी तेज कर दी है। पूरे महीने विविध कार्यक्रमों के जरिए जन-जन तक पहुंचकर सरकार की उपलब्धियां गिनाने का लक्ष्य रखा गया है। इसी क्रम में मंगलवार को टाउन हॉल में व्यापारी सम्मान समारोह का आयोजन हुआ। कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि अवध क्षेत्र के कोषाध्यक्ष सूरज श्रीवास्तव व विशिष्ट अतिथि के रूप गोंडा सांसद कीर्तिवर्धन सिंह व पूर्व मंत्री रमापति शास्त्री रहे।

कार्यक्रम की अध्यक्षता जिलाध्यक्ष अमर किशोर कश्यप ने की। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए सूरज श्रीवास्तव ने कहा कि भाजपा को व्यापारियों की पार्टी माना जाता है। पिछले नौ साल में व्यापारियों को पूरा सम्मान मिला है। पूर्ववर्ती सरकारों में व्यापारियों से रंगदारी व वसूली की घटनाएं होती थीं, भाजपा सरकार में ऐसी कोई भी घटना नहीं हुई है।

सांसद कीर्तिवर्धन सिंह ने कहा कि भाजपा सरकार में व्यापारियों को पूरा अवसर मिला है कि वह अपने व्यवसाय को बढ़ा सकें। जिला मीडिया प्रभारी राघवेंद्र ओझा ने बताया कि सम्मेलन में पांच विधानसभाओं के व्यापारियों ने हिस्सा लिया। इस अवसर पर आशीष त्रिपाठी, राकेश तिवारी, जसवंत लाल सोनकर, संदीप पांडेय, अनुपम प्रकाश मिश्र, दीपक अग्रवाल, प्रदीप मिश्र, अविनाश जायसवाल आदि मौजूद रहे।

[ad_2]

Source link