Gonda News: संदिग्ध हालात में अधिवक्ता की मौत, हत्या का आरोप

[ad_1]

संवाद न्यूज एजेंसी, गोंडा

Updated Fri, 04 Aug 2023 11:28 PM IST

परमानंद तिवारी की फाइल फोटो

गोंडा। लखनऊ में वकालत करने वाले खरगूपुर थाना क्षेत्र के नरायनपुर माफी गांव निवासी परमानंद तिवारी (26) कटरा बाजार क्षेत्र में शाहजोत गांव के पास कटरा-आर्यनगर मार्ग के किनारे झाड़ी में अचेत अवस्था में पड़े मिले। आसपास के लोगों से सूचना पाकर पुलिस ने परमानंद को सीएचसी कटरा बाजार पहुंचाया। जहां सिर पर गंभीर चोट होने पर डॉक्टर ने उन्हें जिला अस्पताल रेफर कर दिया। जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई।

नरायनपुर माफी गांव निवासी चंद्रमणि तिवारी उर्फ पप्पू ने बताया कि उनके पुत्र परमानंद लखनऊ में वकालत करते थे। गुरुवार रात लखनऊ से नई बाइक लेकर घर के लिए निकले थे। रात में 11:03 बजे उनसे बात हुई थी। रात 11:40 बजे परमानंद की अपने छोटे भाई भूलेखानंद से भी बात हुई। तब परमानंद ने कटरा बाजार में होेने की बात कही थी। इसके बाद उनका फोन बंद हो गया। पिता ने बताया कि परमानंद के पास तीन मोबाइल फोन थे मगर पुलिस को एक ही मोबाइल मिला है। झाड़ी में जहां परमानंद पड़े मिले, वहां आसपास खून भी नहीं पड़ा था। पिता का आरोप है कि धारदार हथियार से बेटे को मारकर फेंका गया है। जबकि उसकी बाइक सीतापुर जनपद में बरामद हुई है। पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। इंस्पेक्टर करुणाकर पांडेय ने बताया कि तहरीर मिलने पर कार्रवाई की जाएगी।

परमानंद पांच भाइयों में तीसरे नंबर पर थे। उनकी मौत से परिजनों में कोहराम मचा है।

[ad_2]

Source link