Gonda News: अमेठी का गिरोह गोंडा में करता था चोरी

[ad_1]

गोंडा। पुलिस ने गोंडा में चोरी की वारदात को अंजाम देने वाले अंतरजनपदीय चोर गिरोह के छह शातिरों को गिरफ्तार किया है। पकड़े गए गिरोह के सदस्यों के पास से 13,000 रुपये नकद व दो बाइक बरामद की है। पकड़े गए गिरोह के सदस्य अमेठी से आकर यहां चोरी की वारदात को अंजाम देते थे। दिन में शिकार के बहाने गांवों में घूमकर रेकी करते थे और रात में चोरी। पुलिस ने आरोपियों को मजिस्ट्रेट की अदालत में पेश किया। जहां से सभी को जेल भेज दिया गया।

सीओ तरबगंज संजय तलवार ने बताया कि एसओजी, सर्विलांस व तरबगंज पुलिस की संयुक्त टीम ने रविवार को गांधी नगर जगदीशपुर अमेठी निवासी सुरेंद्र, शंकर, मनोज, राजा व रामतीरथ निवासी भलभद्रपुर थाना जामो अमेठी और अयोध्या निवासी मंगौली थाना जगदीशपुर अमेठी को गिरफ्तार किया गया है। पकड़े गए गिरोह के सदस्यों के पास से मंगलसूत्र, सात जोड़ी पायल, एक चेन, 12 अंगूठी, पांच जोड़ी बिछिया व दो बाइकें बरामद की गई हैं। जिनके नंबर बदलकर गिराेह के सदस्य चला रहे थे।

सीओ के मुताबिक पकड़े गए गिराेह के सदस्यों ने पूछताछ में बताया कि दिन में वे सभी जानवरों का शिकार करते थे। शिकार के बहाने गांवों में घूमकर रेकी करते थे। इसके बाद रात में चोरी की वारदात करते थे। जाग जाने पर परिवार के सदस्यों को मारपीटकर मरणासन्न करने के बाद लूटपाट कर फरार हो जाते थे।

उन्होंने बताया कि 10 सितंबर की रात थाना तरबगंज क्षेत्र के एक घर में घुसकर चोरी के दौरान विरोध करने पर परिवार के सदस्यों को मारापीटा भी था। 11 अक्तूबर की रात करनैलगंज स्थित धौरहरा चौराहा बसेहिया रोड पर सराफ की दुकान का ताला तोड़कर चोरी की थी। 22 सितंबर की रात थाना वजीरगंज के इमिलिया और बटबभनी गांव में भी चोरी की वारदात की थी। 21 अक्तूबर की रात थाना इटियाथोक स्थित जनकौरा गांव में चोरी की वारदात की थी। सीओ ने बताया कि सुरेंद्र पर बल्दीराय सुल्तानपुर में चोरी व अयोध्या के खिलाफ बस्ती जिले के वाल्टरगंज थाने में चोरी व गैंगस्टर एक्ट के तहत केस दर्ज है।

[ad_2]

Source link