Gonda News: सांसद के बेटे को मिल चुकी है अवैध बालू भंडारण की नोटिस
[ad_1]
संवाद न्यूज एजेंसी, गोंडा
Updated Thu, 03 Aug 2023 11:47 PM IST
गोंडा। अवैध बालू खनन मामले में शिकायताें से अब कैसरगंज सांसद बृजभूषण शरण सिंह का नाम चर्चा में आया है, लेकिन उनके बेटे को बालू भंडारण को लेकर पहले भी नोटिस मिल चुका है। साल 2018 में अवैध रूप से बालू भंडारण करने के मामले में तत्कालीन डीएम प्रभांशु श्रीवास्तव ने कारण बताओ नोटिस जारी किया था।
तरबगंज तहसील के ग्राम इस्माइलपुर में अवैध रूप से साधारण बालू भंडारण पर डीएम की ओर से सांसद पुत्र करन भूषण शरण सिंह निवासी विश्नोहरपुर को नोटिस भेजा गया था। उस समय खान निरीक्षक ने अपनी रिपोर्ट भेजी थी। जिसमें 3952 घनमीटर का अवैध भंडारण की रिपोर्ट दी थी। भेजी रिपोर्ट में कहा था कि उस स्थल के लिए भंडारण की अनुमति भी स्वीकृति है न ही किसी के द्वारा अनुमति के लिए आवेदन किया गया है। पत्र के मुताबिक जांच के दौरान भी भंडारण करने वाले या उससे संबंधित कोई व्यक्ति वहां मौजूद नहीं मिला। बताया गया है कि करन भूषण शरण सिंह के पक्ष में ग्राम तुरकौली तहसील तरबगंज के निर्धारित भूमि में तीन हजार घनमीटर साधारण बालू भंडारण के लिए अनुज्ञा मिली है। इसके बाद भी स्वीकृत स्थल पर करीबन 13000 घनमीटर बालू का भंडार है। करीब दस हजार घनमीटर बालू अधिक रखने की बात सामने आई थी।
[ad_2]
Source link