Gonda News: बाल वैज्ञानिकों ने बनाई चंद्रयान-4 मिसाइल

[ad_1]

मनकापुर के कंपोजिट विद्यालय में मिसाइल का मॉडल ​दिखाते छात्र व ​शिक्षक। -संवाद

गोंडा। कारगिल दिवस पर बुधवार को छात्रों ने स्वनिर्मित मिसाइल मॉडल चंद्रयान-4 को लांच किया। कंपोजिट विद्यालय सोनबरसा बक्सरा आज्ञाराम में गठित बीरबल साहनी विज्ञान क्लब के बैनर तले पर बुधवार को क्लब समन्वयक बलजीत सिंह कनौजिया के मार्गदर्शन में छात्र अमन कुमार, शिवम, मनीष, प्रभात मौर्य, सोहनलाल, संतोष मौर्य, अंशिका व संगीता ने स्वनिर्मित चंद्रयान-4 नामक मिसाइल का मॉडल बनाया। नौडिहवा चौराहे व स्कूल परिसर में मिसाइल का परीक्षण किया गया। तेजी के साथ ऊपर जाती मिसाइल देखकर लोग बहुत प्रभावित हुए।

क्लब समन्वयक बलजीत सिंह कनौजिया ने बताया कि बच्चों के सहयोग से स्वनिर्मित यह मिसाइल न्यूटन के गति के तृतीय नियम ”क्रिया प्रतिक्रिया” पर निर्भर है। इसके तहत बोतल में भरी गैस जिस तेजी के साथ पीछे की तरफ निकलती है, ठीक उसके विपरीत उतनी ही तेजी के साथ राकेट अथवा मिसाइल विपरीत दिशा में आगे बढ़ती है। इस मौके पर शिक्षक राम अनुज, शताब्दी वर्मा, सुरेश कुमार, अमर ज्योति, चित्रावती, अनुराधा मिश्रा, पूनम यादव, जगदीश कुमार, रविंद्र कुमार, राम गनेश, अजय, गुरचरन आदि मौजूद रहे।

[ad_2]

Source link