Gonda News: गोंडा रेलवे स्टेशन पर मिलेंगी एयरपोर्ट जैसी सुविधाएं
[ad_1]
गोंडा। गोंडा रेलवे स्टेशन को एयरपोर्ट की तर्ज पर विकसित करने की दिशा में रेलवे के अधिकारियों ने कदम बढ़ा दिए हैं। सब कुछ ठीक रहा तो जल्द ही यह स्टेशन अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस हो जाएगा। गत दिवस निरीक्षण करने आए पूर्वोत्तर रेलवे के जीएम चंद्रवीर रमण ने स्टेशन के विकास को लेकर अफसरों को निर्देश दिए थे।
पूर्वोत्तर रेलवे के जीएम चंद्रवीर रमण ने बताया कि गोंडा रेलवे स्टेशन पर एस्केलेटर की संख्या में बढ़ोत्तरी की जाएगी। यात्रियों को गेट से ट्रेन तक लगेज ले जाने के लिए ट्रॉली मिलेगी। वातानुकूलित यात्री प्रतीक्षालय भी बनेगा। जिसमें महिलाओं व पुरुषों संग बच्चों के लिए भी अलग से व्यवस्था की जाएगी। स्टेशन पर एंट्री करते ही डिस्प्ले बोर्ड पर ट्रेनों की लोकेशन पता चल जाएगी। यात्री स्वयं ही बाहर लगे कंप्यूटर पर अपना टिकट चेक कर सकेंगे। स्वयं टिकट चेक करने की सुविधा मिलेगी। पूरे स्टेशन का सुंदरीकरण कराया जाएगा। खूबसूरत फूलों के पौधों संग छायादार वृक्ष लगाए जाएंगे।
जीएम ने बताया कि स्टेशन पर उक्त काम कराने के लिए कार्यदायी संस्थाओं का चयन किया गया है। जल्द ही काम शुरू कराया जाएगा। उन्होंने कहा कि गोंडा स्टेशन को मॉडल के तौर पर विकसित किया जाएगा। यात्रियों को बेहतर सुविधाएं मुहैया कराई जाएंगी। ओडिशा के बालासोर में गत दिनों हुई रेल दुर्घटना के बाद यहां सुरक्षा और संरक्षा की टोह ली। जीएम ने कहा कि एनई रेलवे के जोन में सेफ्टी को लेकर सतर्कता तेज कर दी गई है।
जीएम ने बताया कि उन्होंने स्पेशल ट्रेन से बस्ती से गोंडा के बीच पड़ने वाले सभी स्टेशन, ट्रैक, पुलों व सिग्नल के एक-एक पॉइंट को देखा है। जहां भी खामियां पाई गईं उन्हें दुरुस्त करने के लिए निर्देश दिया गया है। जीएम ने कहा कि रनिंग स्टाफ रेलवे की नींव हैं। इनकी सुख-सुविधा व सुरक्षा में कोई कोताही नहीं बरती जाएगी। कहा कि शीघ्र ही गोंडा से लखनऊ के बीच पैसेंजर ट्रेन और बहराइच से होकर गोंडा होकर वाराणसी के बीच इंटरसिटी ट्रेन का पुनः संचालन किया जाएगा।
रेलवे कंज्यूमर सोसाइटी लिमिटेड के कर्मचारियों ने पूर्ण समायोजन के लिए जीएम को मांगपत्र दिया। इसमें विमला सिंह, संजीव कुमार सिंह, राधेश्याम मिश्रा, गौतम पांडेय, करोड़पति उपाध्याय व जुगनू जायसवाल के साथ ही पूर्वोत्तर रेलवे के क्षेत्रीय परामर्शदात्री समिति के सदस्य पंकज कुमार श्रीवास्तव ने गोंडा से सीधे प्रयागराज व नई दिल्ली के लिए ट्रेन चलाने की मांग की है।
[ad_2]
Source link