Gonda News: शिकायतों का समाधान न होने पर भड़के ऊर्जा मंत्री

[ad_1]

गोंडा के करनैलगंज बिजली उपकेंद्र का निरीक्षण करते ऊर्जा राज्यमंत्री सोमेंद्र तोमर। – संवाद

शिकायतों का समाधान न होने पर भड़के ऊर्जा मंत्री

– करनैलगंज उपकेंद्र पर 25 जून की शिकायत मिली लंबित

– 24 घंटे उपभोक्ताओं के फोन उठाने व समस्याओं का समाधान कराने का दिया निर्देश

संवाद न्यूज एजेंसी

गोंडा। ऊर्जा एवं वैकल्पिक ऊर्जा राज्य मंत्री सोमेंद्र तोमर ने बिजली उपभोक्ताओं के शिकायतों का समाधान न होने पर कड़ी नाराजगी जताई। उन्होंने बिजली विभाग के अभियंताओं को 24 घंटे उपभोक्ताओं का फोन उठाने का निर्देश दिया।

शनिवार को ऊर्जा मंत्री ने जिले का दौरा कर बिजली व्यवस्थाओं का जायजा लिया। सबसे पहले मंत्री करनैलगंज उपकेंद्र पर पहुंचकर बिजली आपूर्ति की जानकारी ली। उपकेंद्र पर रखी शिकायत पंजिका का निरीक्षण किया, जिसमें कई शिकायतें लंबित मिली। बिजली न आने की एक शिकायत के बारे में अवर अभियंता सूरज प्रसाद से जानकारी मांगी, तो जेई ने जबाव दिया कि दो दिन पुरानी शिकायत है, समाधान हो गया होगा। इस पर मंत्री ने कड़ी फटकार लगाते हुए कहा कि दो दिन पुरानी नहीं 25 जून की शिकायत है। यदि ऐसी लापरवाही दुबारा हुई तो अगले दौरे पर खुद को निलंबित समझना।

मंत्री ने कड़े तेवर अख्तियार करते हुए कहा यदि उपभोक्ता के समस्याओं का समाधान नहीं हुआ तो इसकी जिम्मेदारी अवर अभियंता से लेकर मुख्य अभियंता तक होगी। मंत्री ने अग्निशामक यंत्रों के गुणवत्ता की जानकारी ली। इस दौरान भाजपा जिलाध्यक्ष अमर किशोर कश्यप, जिला मंत्री विनय शर्मा, मीडिया प्रभारी राघवेंद्र ओझा, पावर कार्पोरेशन के मुख्य अभियंता दीपक अग्रवाल, अधीक्षण अभियंता राम नरेश सरोज, अधिशासी अभियंता प्रसून त्यागी आदि रहे।

——–

24 घंटे उपभोक्ताओं का फोन उठाएं जिम्मेदार

-दोपहर तीन बजे सर्किट हाउस पहुंचकर राज्य मंत्री ने भाजपा कार्यकर्ताओं की शिकायतें सुनी, उसके बाद बिजली विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक किया। मंत्री ने सख्त निर्देश दिया कि बिजली विभाग के जिम्मेदार 24 घंटे उपभोक्ताओं के फोन उठाएं तथा उनकी बिजली संबधी समस्याओं का समाधान कराएं। हर हाल में 48 घंटे के भीतर ट्रांसफार्मर बदल दिया जाना चाहिए। जर्जर लाइनों व ओवरलोड ट्रांसफार्मरो को बदलने का कार्य प्राथमिकता के आधार पर कराया जाय।

भाजपाइयों ने दिया शिकायती-पत्र

– शहर में बिजली की समस्याओं को लेकर भाजपा के प्रदेश परिषद के सदस्य राजा बाबू गुप्ता ने मंत्री को ज्ञापन सौंपा। उन्होंने शहर के अग्रसेन चौराहा, मकार्थीगंज, बड़गांव व अन्य इलाकों जर्जर पोल व तार बदलवाने की मांग की। पंचायत प्रकोष्ठ के क्षेत्रीय सहसंयोजक राजेश तिवारी ने ग्राम पंचायत कमड़ावा के पंचायत भवन व होम्योपैथिक चिकित्सालय में विद्युतीकरण कराने तथा गांव में ट्रांसफार्मर की क्षमता बढ़ाए जाने की मांग की। दिल्ली के प्रदेश कार्यसमिति सदस्य दयाशंकर ओझा ने अपने पैतृक गांव माधवपुर में बिजली आपूर्ति सुधारने की मांग की। उन्होंने कहा कि उनके गांव में 10 से 12 घंटे ही बिजली आती है, जो कि शासन के मंशा के विपरीत है। पड़री कृपाल मंडल अध्यक्ष सिद्धार्थ मिश्र, झंझरी मंडल अध्यक्ष शिवा यादव व आईटी सेल संयोजक शशांक मिश्र ने बिजली संबंधी शिकायती पत्र सौंपा।

उपभोक्ताओं ने उपकेंद्र घेरकर किया प्रदर्शन

-काशीराम कालोनी में बिजली संबंधी समस्याओं को लेकर उपभोक्ताओं ने आंबेडकर चौराहा स्थित उपकेंद्र का घेराव कर प्रदर्शन किया। मंत्री के आने के बाद सर्किट हाउस पहुंचकर उनके मुलाकात करनी चाही, लेकिन उपभोक्ताओं को सर्किट हाउस नहीं जाने दिया गया। प्रदर्शन करने वालों में हाई स्कूल की छात्रा अलीना, समीम बानो, साफिया, गुड़िया, सरोज तिवारी रहीं।

[ad_2]

Source link