Gonda News: दहेज उत्पीड़न में पति समेत सात पर मुकदमा
[ad_1]
संवाद न्यूज एजेंसी
खोड़ारे (गोंडा)। दहेज उत्पीड़न के मामले में पीड़ित महिला की तहरीर पर पुलिस ने पति, सास, ससुर, देवर, व ननंद समेत सात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है।
केशव नगर ग्रांट पूर्वी कुकुरभूकवा निवासी सीमा देवी ने तहरीर देकर बताया कि उसकी शादी 6 वर्ष पहले कूक नगर ग्रांट पश्चिमी मालीडीह निवासी वीरेंद्र वर्मा के साथ हुई थी। मायके वाले दहेज में एक लाख 51 हजार रुपये नगद व एक मोटरसाइकिल की मांग को लेकर आए दिन मारपीट व गाली-गलौज करते थे। दहेज की मांग न पूरी होने पर ससुर वालों ने 8 जून को यह कहते हुए घर से निकाल दिया की यदि बिना दहेज के वापस आओगी तो तुम्हें जिंदा नहीं छोड़ेंगे।
वह अपनी पुत्री को लेकर मायके आकर पूरी घटना के बारे में बताया। प्रभारी निरीक्षक विद्यासागर पांडेय ने बताया कि महिला की तहरीर पर पति वीरेंद्र वर्मा, ससुर हरिशंकर वर्मा, सास भानुमति, देवर मनोज वर्मा, देवर विनोद वर्मा, ननद रीता वर्मा व गीता वर्मा के खिलाफ दहेज उत्पीड़न व धमकी देने समेत कई धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है।
[ad_2]
Source link