Gonda News: सलमान और रईस के कनेक्शन की पड़ताल

[ad_1]

संवाद न्यूज एजेंसी, गोंडा

Updated Fri, 21 Jul 2023 10:51 PM IST

गोंडा। देश विरोधी गतिविधियों में लिप्त लोगों को गिरफ्त में लेने के बाद यूपी एटीएस की तफ्तीश का दायरा बढ़ गया है। अब वह गिरफ्त में आए सलमान और रईस का गांव कनेक्शन खंगालने की तैयारी कर रही है। इसके लिए इन दोनों को कस्टड़ी रिमांड पर लेकर छानबीन आगे बढ़ाई जाएगी।

आईएसआई से जुड़ने के बाद रईस व सलमान ने क्या-क्या किया और किसे टीम में जोड़ा? इसकी पड़ताल जरूरी मानकर एटीएस कदम आगे बढ़ा रही है। इनके गांवों में क्या सबंध हैं और कैसे लोग मददगार रहे हैं या आगे मदद तैयारी थी? इन सवालों का जवाब तलाशने के लिए एटीएस पसीना बहा रही है। रईस व सलमान का नाम आने पर यूपी एटीएस की निगाहें अवध क्षेत्र पर टिक गई है।

सिमी, पीएफआई व अन्य इस्लामिक संगठनों की जिले में गहरी पैठ का खुलासा पहले ही हो चुका है। अब इन संगठनों को प्रतिबंधित किया जा चुका है। ऐसे में इनके सदस्यों पर आईएसआई की नजर है, जो अपने स्लीपिंग माॅड्यूल के सहारे उनको मंच देने का खाका खींच रही थी। इन आशंकाओं से भी इंकार नहीं किया जा सकता। मामले की तह तक जाने के लिए एटीएस अब रईस व सलमान को कस्टडी रिमांड पर लेगी।

[ad_2]

Source link