Gonda News: परिक्रमार्थियों के जत्थे अयोध्या रवाना

[ad_1]

संवाद न्यूज एजेंसी, गोंडा

Updated Fri, 28 Apr 2023 11:29 PM IST

गोंडा के कटरा कुटी धाम पर परिक्रमार्थियों के साथ स्वामी चिन्मयानंद। – संवाद

गोंडा। कटरा कुटी धाम मंदिर में रात्रि विश्राम के बाद शुक्रवार सुबह 84 कोसी परिक्रमार्थियों के दोनों जत्थे अयोध्या के लिए रवाना हो गए।

विहिप नेता सुरेंद्र सिंह तथा महंत गयादास के नेतृत्व में हनुमान मंडल का जत्था मखौड़ा धाम में परिक्रमा पूरी कर बृहस्पतिवार शाम कटरा कुटी धाम पहुंचा था। जहां महंत स्वामी चिन्मयानंद दास तथा विहिप के जिला कार्याध्यक्ष जनार्दन सिंह के नेतृत्व में लोगों ने परिक्रमार्थियों का स्वागत किया। परिक्रमार्थियों के भोजन तथा विश्राम की व्यवस्था मंदिर की तरफ से की गई। शुक्रवार सुबह श्रीराम के जयकारों के साथ दोनों जत्थे अयोध्या रवाना हो गए।

अयोध्या में सरयू स्नान के बाद कारसेवक पुरम में विशाल भंडारे के साथ परिक्रमा का समापन होगा। हनुमान मंडल के जत्थे की अगुवाई कर रहे महंत गयादास ने कहा कि 84 कोसी परिक्रमा का पौराणिक महत्व है। इस परिक्रमा को करने से मनुष्य को 84 लाख योनियों में भटकने से मुक्ति मिलती है। मोक्ष की प्राप्ति के लिए हर साल लोग 84 कोसी परिक्रमा करते हैं।

[ad_2]

Source link