खुलासा: नेपाल में आईएसआई अफसर से मिला था रईस, ISI हैंडलर से पाकिस्तान में मिलने की थी तैयारी, ऐन वक्त मैसेज…

[ad_1]

Mohammad Raees
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार


पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी के बड़े ओहदेदार से मुलाकात के लिए मोहम्मद रईस कराची जाने की तैयारी में था। ऐन वक्त पर नेपाल की बैठक में शामिल होने के मेसेज से वह रुक गया और गोंडा से बलरामपुर होते हुए नेपाल चला गया। गोपनीय बैठक में रईस समेत पांच स्लीपिंग मॉड्यूल गए थे।

यूपी एटीएस की गिरफ्त में आया तरबगंज के रामापुर निवासी मोहम्मद रईस सीधे पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी आईएसआई के अधिकारी और पाकिस्तानी सेना के अधिकारी से बात करके सब कुछ तय करना चाहता था। 

वह कराची में रिश्तेदार के यहां वैवाहिक कार्यक्रम के बहाने जाकर पाक के अफसरों से भेंट करता मगर इससे पहले बांग्लादेश से आईएसआई हैंडलर के संदेश से प्लान बदल गया। फिर पाकिस्तान जाने के बजाय नेपाल में ही बैठक तय हो गई। 

रईस चार साथियों के साथ नेपाल पहुंचा और गुप्त मीटिंग में शामिल हुआ। वह कृष्णानगर वाया बलरामपुर बॉर्डर नेपाल गया था। जहां तीन दिन रुका था। नेपाल में हैंडलर ने आईएसआई के बड़े ओहदेदार से रईस की मुलाकात कराई थी।

[ad_2]

Source link