Gonda News: मेगा स्वास्थ्य शिविर संग संकल्प सप्ताह का शुभारंभ

[ad_1]

गोंडा। आंकाक्षी विकासखंडों में सरकारी योजनाओं को रफ्तार देने के लिए आयोजित संकल्प सप्ताह का शुभारंभ मंगलवार को मेगा स्वास्थ्य शिविर के साथ हुआ। नीति आयोग की ओर से चयनित आकांक्षी ब्लाॅक रुपईडीह, पड़रीकृपाल व बभनाजोत के सभी सरकारी स्वास्थ्य केंद्रों, चिकित्सा इकाइयों व हेल्थ वेलनेस सेंटरों में मेले का आयोजन किया गया।

मेगा स्वास्थ्य शिविर में गर्भवतियों का परीक्षण, जोखिम गर्भावस्था की पहचान व टीकाकरण किया गया। इसके अलावा गैर संक्रामक रोगों की स्क्रीनिंग, एनीमिया टेस्ट, क्षयरोग स्क्रीनिंग, निक्षय मित्र सम्मान व टीबी चैंपियन बनाए गए। पड़रीकृपाल में सीएमओ डॉ. रश्मि वर्मा, एआरओ अरुण श्रीवास्तव, सीएचसी अधीक्षक डॉ. पूजा जायसवाल रहीं। रुपईडीह के खरगूपुर में चिकित्साधिकारी डॉ. श्वेता त्रिपाठी, डीसीपीएम डॉ. आरपी सिंह, जिला वैक्सीन स्टोर प्रभारी पंकज तिवारी आदि मौजूद रहे। बभनजोत में एसीएमओ डॉ. आदित्य वर्मा, सलाहुद्दीन लारी आदि मौजूद रहे।

संकल्प सप्ताह मंगलवार से लेकर नौ अक्तूबर तक चलेगा। इस दौरान बुधवार को सुपोषित परिवार कार्यक्रम आयोजित होगा। जिसमें नवजात व गर्भवती का वजन तथा पोषणयुक्त आहार वितरण होगा। गोदभराई व अन्न परासन्न, संतुलित आहार, मेरा पौष्टिक बगीचा कार्यक्रम होंगे। बृहस्पतिवार को स्वच्छता एक संकल्प, शुक्रवार को कृषि महोत्सव, शनिवार को शिक्षा एक संकल्प, रविवार को समृद्धि दिवस, सोमवार को संकल्प शपथ के साथ समारोह का समापन होगा।

[ad_2]

Source link