Gonda News: पाक और खाड़ी देशों का सफर करने वालों का उच्चायोग से मांगा ब्योरा

[ad_1]

संवाद न्यूज एजेंसी, गोंडा

Updated Tue, 18 Jul 2023 11:12 PM IST

गोंडा। एटीएस की गिरफ्त में आए करनपुर पठान पुरवा के स्लीपिंग मॉड्यूल सद्दाम शेख का मददगार मोहम्मद रईस आईएसआई का एजेंट निकला। रईस के साथियों का नाम भी सामने आने के बाद एटीएस की जांच का दायरा बढ़ गया है। तरबगंज तहसील क्षेत्र के पांच गांव एटीएस के निशाने पर आ गए हैं। यहां से पाकिस्तान समेत खाड़ी देशों का सफर तय करने वालों का उच्चायोग से ब्योरा मांगा गया है। एटीएस के साथ ही त्रिस्तरीय खुफिया एजेंसियों ने भी पूरे मामले की रिपोर्ट तैयार की है। इससे जिले में खलबली मची है।

गोंडा के देहात कोतवाली क्षेत्र के करनपुर पठानपुरवा के रहने वाले स्लीपिंग मॉड्यूल सद्दाम शेख उर्फ रंजीत सिंह (मूल निवासी बरसेड़ी तरबगंज) और जम्मू के मेंढर के स्लीपिंग मॉड्यूल रिजवान की गिरफ्तारी से पहले तीन जुलाई को यूपी एटीएस सद्दाम के घर करनपुर पठान पुरवा आई थी। जहां पड़ताल के बाद एटीएस लौट गई थी। सात जुलाई को सद्दाम को कस्टडी रिमांड पर लेकर पूछताछ की गई तो रईस का नाम सामने आया था। इस पर एटीएस 12 जुलाई को रईस को उसके घर से पकड़ ले गई। एटीएस ने सद्दाम शेख और रईस का आमना-सामना कराया। छानबीन में रईस के आईएसआई एजेंट होने का खुलासा हुआ था। रईस के मददगार अरमान व सलमान का नाम भी सामने आया था।

सद्दाम शेख और रईस दोनों ही तरबगंज क्षेत्र के हैं। रईस के आईएसआई एजेंट होने का प्रमाण मिलने के बाद एटीएस समेत खुफिया एजेंसियां सतर्क हो गईं हैं। तरबगंज क्षेत्र के चिल्दहा, देवरदा, अकाैनी, नियांवा और परसदा गांवों पर एटीएस समेत खुफिया एजेंंसियों ने नजर गड़ा दी है। इन पांचों गांवों से पाकिस्तान और खाड़ी देशों का सफर तय करने वालों का उच्चायोग से ब्योरा मांगा गया है। एटीएस के साथ ही त्रिस्तरीय खुफिया एजेंसियों ने रिपोर्ट तैयार कर जांच का दायरा बढ़ा दिया है। इससे कुछ और अहम खुलासे होने के आसार हैं।

[ad_2]

Source link