Gonda News: गैर इरादतन हत्या के दो आरोपी भगोड़ा घोषित
[ad_1]
संवाद न्यूज एजेंसी, गोंडा
Updated Sat, 15 Jul 2023 11:02 PM IST
गोंडा। गैर इरादतन हत्या के दो आरोपियों को अदालत ने भगोड़ा घोषित किया है। पुलिस ने शनिवार को दोनों आरोपियों के घर पर भगोड़ा घोषित होने का नोटिस चस्पा किया है।
इटियाथोक थाने के वरिष्ठ उपनिरीक्षक व मुकदमे के विवेचक रामप्रकाश यादव ने बताया कि क्षेत्र के ग्राम दरियापुर हरदोपट्टी में कटहल तोड़ने को लेकर दो माह पूर्व विवाद हुआ था। इसमें आरोपियों ने परसराम को पीटकर मरणासन्न कर दिया था। इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई थी। परसराम की बहू अंता देवी ने गांव के ही अनिल कुमार सहित छह आरोपियों के खिलाफ बलवा, मारपीट, धमकी व गैर इरादतन हत्या की रिपोर्ट दर्ज कराई थी।
विवेचक ने बताया कि आरोपियों में सत्यम उर्फ विनय एवं बलराम उर्फ शिवकुमार तिवारी को भगोड़ा करने की याचना की थी। इस पर अदालत ने दोनों आरोपियों को भगोड़ा घोषित किया है। बताया कि शनिवार को गांव में मुनादी कराकर दोनों आरोपियों के घरों पर भगोड़ा होने का नोटिस चस्पा करा दिया है।
[ad_2]
Source link