Gonda News: डाकघर के खाते से निकले 20 लाख, जांच का निर्देश

[ad_1]

{“_id”:”660c48ffb771a3724a0bee0a”,”slug”:”20-lakhs-withdrawn-from-post-office-account-investigation-ordered-gonda-news-c-100-1-gon1003-115208-2024-04-02″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Gonda News: डाकघर के खाते से निकले 20 लाख, जांच का निर्देश”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}

संवाद न्यूज एजेंसी, गोंडा

Updated Tue, 02 Apr 2024 11:35 PM IST






गोंडा। करनैलगंज डाकघर के एक खाताधारक ने बिना हस्ताक्षर के खाते से 20 लाख रुपये निकाले जाने का आरोप लगाया है। मामले की गंभीरता को देखते हुए लखनऊ परिमंडल सहायक निदेशक ने गोरखपुर परिक्षेत्र के पोस्टमास्टर जनरल को पूरे मामले की जांच का आदेश दिया है। इससे डाकघर प्रशासन में हड़कंप है।

पीड़ित खाताधारक करनैलगंज नगर के मोहल्ला बालूगंज निवासी रामदीन मौर्य ने डाक विभाग के उच्चाधिकारियों, जिलाधिकारी व पुलिस अफसरों से इस मामले की शिकायत की है। इसमें बताया कि करनैलगंज डाकघर में बचत खाता के साथ ही उसकी 7.50 लाख रुपये की एफडी भी है। बचत खाते में 4,89,897 रुपये, दूसरे में दो लाख रुपये, तीसरे में पांच लाख रुपये है। बीते मार्च माह में जब डाकघर पहुंचा तो पता चला कि उसके एक खाते में से 20 लाख रुपये निकल लिए गए। सामने आया कि बिना उसकी जानकारी के एफडी का पैसा पहले उसके बचत खाते में ट्रांसफर किया गया फिर उसके खाते से 20 लाख की पूरी रकम थोड़ी-थोड़ी कर निकाल ली गई।

स्थानीय स्तर पर शिकायत बाद भी इस मामले में कोई कार्रवाई नहीं हुई तो न्याय के लिए सहायक निदेशक परिमंडल लखनऊ को पत्र भेजकर गुहार लगाई है। इसे गंभीरता से लेते हुए सहायक निदेशक परिमंडल ने पूरे मामले की जांच पोस्टमास्टर जनरल गोरखपुर परिक्षेत्र को सौंपी है। उधर, करनैलगंज डाकघर के पोस्ट मास्टर शिवकुमार पाठक का कहना है कि मामला उनकी जानकारी में है। जिस भी कर्मचारी की आईडी से खाते से पैसा निकला होगा उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई होगी।

[ad_2]

Source link