Gonda News: मरीजों को मिलीं नई चादरें, कतारबद्ध हो कराया इलाज

[ad_1]

संवाद न्यूज एजेंसी, गोंडा

Updated Fri, 07 Jul 2023 11:06 PM IST

गोंडा। राजकीय मेडिकल कॉलेज के अस्पताल में शुक्रवार को व्यवस्थाएं बदली नजर आईं। मेडिकल वार्ड, सर्जिकल वार्ड, चिल्ड्रेन वार्ड में मरीजों के बेड पर नए चादर बिछे दिखे। सीएमएस डॉ. आजम हनफी डॉक्टर व स्वास्थ्यकर्मियों को हिदायत देते नजर आए। मेडिकल वार्ड के सामने लंबे समय से बंद पड़े आरओ प्लांट की मरम्मत कर चालू करा दिया गया। महिला अस्पताल मरीज के साथ सिर्फ एक तीमारदार को अंदर आने की अनुमति दी गई। मरीजों को अनुशासित ढंग से कतारों में खड़ा करके इलाज कराया गया।

जिले में शनिवार को प्रमुख सचिव चिकित्सा (चिकित्सा, स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण) का औचक दौरा प्रस्तावित है। इसे लेकर स्वास्थ्य व्यवस्थाएं दुरुस्त की जा रही हैं। सीएमओ डॉ. रश्मि वर्मा ने शुक्रवार को जिला अस्पताल के टीबी क्लीनिक, इमरजेंसी, मेडिकल वार्ड आदि का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया। डॉक्टरों व पैरामेडिकल कर्मियों के साथ नियमित, संविदा व आउटसोर्सिंग के कर्मियों को निर्देश दिया है कि नियत समय से ड्यूटी पर पूूरे ड्रेस कोड में उपस्थित रहें।

[ad_2]

Source link