Gonda News: पति व सास ने गला दबाकर किया था कत्ल

[ad_1]

संवाद न्यूज एजेंसी, गोंडा

Updated Wed, 05 Jul 2023 10:52 PM IST

गोंडा। उमरी बेगमगंज थाना क्षेत्र अंतर्गत गंगरौली गांव की रहने वाली नीलम कनौजिया की गला दबाकर हत्या की गई थी। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में इसकी पुष्टि हुई है। मामले में पति व सास के खिलाफ मंगलवार को दहेज हत्या की रिपोर्ट दर्ज कराई गई थी। विवेचक ने दहेज हत्या की धारा को हत्या में तरमीम कर दिया है। पुलिस ने आरोपी पति व सास को गिरफ्तार कर लिया है। दोनों को अदालत में पेश करके जेल भेजा गया है।

गांव के मुकेश कनौजिया की पत्नी नीलम (26) की मंगलवार को संदिग्ध हालात में मौत हो गई थी। मामले में थाना तरबगंज क्षेत्र के डिडिसिया कला गांव निवासी नीलम के पिता रमेश कुमार ने दहेज हत्या का आरोप लगाते हुए पति मुकेश कुमार कनौजिया व सास शीला कनौजिया के खिलाफ उमरी थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई थी। पुलिस ने नीलम का पोस्टमार्टम कराया तो गला दबाने से मौत की पुष्टि हुई। मुकदमे के विवेचक ने पहले से दर्ज दहेज हत्या की धारा को हत्या में तरमीम कर दिया।

थानाध्यक्ष संजीव वर्मा ने बताया कि आरोपी पति मुकेश व सास शीला को गिरफ्तार कर रिमांड मजिस्ट्रेट की अदालत में पेश किया गया। जहां से दोनों को 14 दिन की न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेज दिया गया है।

[ad_2]

Source link