Gonda News: एचटी लाइन का तार टूटा, छह घंटे बिजली गुल

[ad_1]

संवाद न्यूज एजेंसी, गोंडा

Updated Wed, 05 Jul 2023 11:17 PM IST

गोंडा। कटरा-करनैलगंज मार्ग पर गौरवा खुर्द गांव के पास बुधवार को हाईटेंशन लाइन का तार टूटकर गिर गया। गनीमत रही कि कोई राहगीर इसकी चपेट में नहीं आया। मगर हाईटेंशन तार टूटने से क्षेत्र में छह घंटे बिजली आपूर्ति बाधित रही। उपखंड अधिकारी नरसिंह नारायण वर्मा ने बताया कि विद्युतकर्मियों ने तार जोड़कर आपूर्ति बहाल करा दी है।

इटियाथोक संवाद के अनुसार विद्युत उपकेंद्र इटियाथोक के पास लगा 25 केवीए का ट्रांसफार्मर मंगलवार रात अचानक खराब हो गया। इससे दो दर्जन से अधिक घरों की बिजली गुल हो गई। बुधवार शाम तक आपूर्ति बहाल नहीं हो सकी। पेट्रोल पंप फीडर के ही नयेगांव मजरे में लोकल फाल्ट के चलते लोगों को हफ्ते भर से बिजली संकट का सामना करना पड़ रहा है। रामसागर, राजेश गुप्ता आदि ने उच्च क्षमता का ट्रांसफार्मर लगवाए जाने की मांग की है। अवर अभियंता अजय कुमार गुप्ता ने बताया कि समस्या का निराकरण किया जा रहा है।

[ad_2]

Source link