Gonda News: 640 शिक्षकों का स्थानांतरण

[ad_1]

संवाद न्यूज एजेंसी, गोंडा

Updated Mon, 26 Jun 2023 11:23 PM IST

गोंडा। परिषदीय स्कूलों के शिक्षकों की अंतर जनपदीय स्थानांतरण की सूची सोमवार की शाम को जारी हो गई। जिले से 2103 शिक्षकों के आवेदनों को सत्यापित किया गया था। लेकिन शासन ने सिर्फ 640 शिक्षकों का ही अंतर जनपदीय तबादला किया है। वहीं, दूसरे जनपदों से 138 शिक्षक गोंडा को मिले हैं।

शासन से जारी सूची के बाद कई शिक्षकों को झटका भी मिला। वहीं कइयों की मुराद पूरी हो गई, वे अपने गृह पहुंच गए। 1463 शिक्षकों का तबादला नहीं हो सका है। राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ के जिलाध्यक्ष वीरेंद्र मिश्र ने स्थानांतरित शिक्षकों को बधाई दी। साथ ही मांग किया कि और जरूरी तबादले किए जाएं। जिले से काफी कम तबादले हुए हैं।

बाराबंकी जिले मेें तबादला पाईं स्वाति जैन ने कहा कि सात साल बाद उन्हें बिना किसी दिक्कत के तबादलेे का मौका मिला है। नवरत्न सिंह को फिरोजाबाद जाने का अवसर मिला है। उन्होंने कहा कि वे सात साल से जिले में सेवा दे रहे हैं। तबादले से मन तो भारी है लेकिन अब जाकर स्थानांतरण का अवसर मिला है। वहीं रेखा को अलीगढ़ और भावना देवी को बरेली तबादला मिला है। इस तरह कई शिक्षकों में उत्साह दिखा।

[ad_2]

Source link