Gonda News: 16 लोगों पर मारपीट का केस
[ad_1]
गोंडा। वजीरगंज में अलग-अलग घटनाओं में थाना वजीरगंज में छह महिलाओं समेत 16 लोगों के खिलाफ मारपीट की रिपोर्ट दर्ज कराई गई है।
थाना वजीरगंज क्षेत्र के नियामतपुर गांव निवासी शिवपूजन मौर्य ने रविवार को थाने पर दर्ज कराई रिपोर्ट में कहा कि 23 जून की शाम तकरीबन साढ़े सात बजे भूमि विवाद को लेकर गांव के खुशीराम मौर्य, प्रदीप मौर्य, साहबदीन मौर्य ने उसे, उसके भाई राजकुमार मौर्य व भाभी मंजू देवी से अभद्रता करते हुए लाठी डंडे से मारापीटा। दूसरे पक्ष के खुशीराम मौर्य ने दर्ज कराई रिपोर्ट में कहा कि साझे के शौचालय के विवाद को लेकर गांव के राजकुमार मौर्य, शिवपूजन मोर्य, मंजू व पूनम ने उसे उसके पिता साहबदीन मौर्य तथा प्रदीप मौर्य से अभद्रता करते हुए लाठी-डंडे से पिटाई कर दी।
दूसरी घटना में इसी थाना क्षेत्र के लोहराडाड निवासी गायत्री देवी ने थाने पर दर्ज कराई रिपोर्ट में कहा कि 24 जून की दोपहर करीब दो बजे पुराने विवाद को लेकर गांव की किरन, देवकी व ललिता ने उसे और उसके पौत्र सरस नारायन तिवारी को अभद्रता करते हुए लाठी डंडे से मारापीटा व जान से मारने की धमकी भी दी।
तीसरी घटना में इसी थाना क्षेत्र के अनभुला गांव निवासी लीलावती ने थाने पर दर्ज कराई रिपोर्ट में कहा कि पुराने विवाद को लेकर गांव के पंकज, बाबादीन की पत्नी, हरिद्वार, गौतम व पंकज के रिश्तेदार पवन कुमार निवासी छावनी बस्ती ने अभद्रता करते हुए लाठी डंडे से पिटाई कर दी। प्रभारी निरीक्षक प्रमोद कुमार सिंह ने कहा कि तहरीर के आधार पर केस दर्ज किया गया है।
[ad_2]
Source link