Gonda News: स्वास्थ्य केंद्रों पर ताले, डॉक्टर और स्टाफ नदारद

[ad_1]

गोंडा। मौसम में तपिश व लू बढ़ने से कई बीमारियां पांव पसार रहीं हैं। स्वास्थ्य केंद्रों पर मरीज पहुंच रहे हैं। ऐसे में इलाज की व्यवस्था दुरुस्त कराने के लिए डीएम नेहा शर्मा ने पहल की है। उन्होंने बुधवार को चारों तहसीलों के एसडीएम व तहसीलदार से एकसाथ स्वास्थ्य केंद्रों की पड़ताल कराई। पड़ताल में कई अस्पताल बंद मिले, अब उनकी रिपोर्ट तैयार हो रही है। उन्होंने कहा कि जो कमियां मिली हैं, उनमें सुधार का प्रयास किया जाएगा।

डीएम नेहा शर्मा ने कहा कि स्वास्थ्य केंद्रों पर चिकित्सकों और कर्मियों की उपस्थिति सुनिश्चित की जा रही है। इसके साथ ही सुविधाओं को व्यवस्थित किए जाने के लिए समस्या की जानकारी की जा रही है। करनैलगंज संवाद के अनुसार तहसील की टीमों ने बुधवार को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र व प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों का औचक निरीक्षण किया। सुबह सबसे पहले एसडीएम हीरालाल ने सीएचसी करनैलगंज का निरीक्षण किया। यहां डॉ. सुशील त्रिपाठी, डॉ. इमरान मोइद, डॉ. मुदस्सिर, डॉ. एके गुप्ता, स्टाफ नर्स सुनीता देवी, सावित्री मिश्रा, आशा पाण्डेय, ओमप्रकाश, जयप्रकाश शुक्ल एनएमए, महेंद्र शुक्ल, प्रमोद कुमार आदि अनुपस्थित रहे और यहां सभी ओपीडी बंद मिलीं। पीएचसी बरगदी पहुंचे एसडीएम को ताला लटका मिला। पता चला अस्पताल खुलता ही नहीं है। धनावा में भी अस्पताल बंद मिला। फिर पीएचसी कंजेमऊ में केवल वार्ड व्वाय ही मिले। पीएचसी चकरौत में एक चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी को छोड़कर सभी अनुपस्थित मिले।

सीएचसी हलधरमऊ पहुंचे नायब तहसीलदार रोहित कुमार को एके गोस्वामी, विपिन कुमार, संतराम पाण्डेय, डॉ. सबीना बानो, सीमा सहित अन्य स्वास्थ्यकर्मी अनुपस्थित मिले। सीएचसी कटराबाजार में नायब तहसीलदार जयशंकर सिंह ने निरीक्षण किया। जहां सभी कर्मचारी अनुपस्थित पाये गए। सीएचसी परसपुर में पहुंचे तहसीलदार नरसिंह नारायण वर्मा ने पाया कि यहां तैनात संजय डेंटल हाइजेनिस्ट, पवन यादव एलटी, अरुण एलए, प्रदीप कुमार पाण्डेय, स्वास्थ्य शिक्षा अधिकारी, डॉ. रामकृष्ण वर्मा व अखिलेश अनुपस्थित रहे। पीएचसी पूरे तिवारी व पसका बंद मिला।

उपजिलाधिकारी हीरालाल ने बताया कि पूरे तहसील इलाके के पीएचसी व सीएचसी में कुछ को छोड़कर अधिकतर में बड़ी खामियां मिली हैं। सदर तहसील तहसीलदार अखिलेश कुमार ने पीएचसी इमलिया का सुबह साढ़े नौ बजे निरीक्षण किया तो वहां ताला लटका मिला। पीएचसी राम नगर में सिर्फ एक फार्मासिस्ट मिला। कोई डॉक्टर न ही कोई अन्य कर्मचारी मिला।

तरबगंज तहसील के दस स्वास्थ्य केंद्रों का बुधवार को अधिकारियों ने निरीक्षण किया। सीएचसी बेलसर में डाॅक्टर समेत 15 कर्मचारी अनुपस्थित मिले। नवाबगंज सीएचसी व टिकरी स्वास्थ्य उप केंद्र का नायब तहसीलदार आरपी पांडेय ने निरीक्षण किया। नवाबगंज में सीएचसी अधीक्षक डॉ. विनियेश त्रिपाठी के साथ नौ स्वास्थ्यकर्मी ड्यूटी से नदारद मिले। सीएचसी परिसर में गंदगी फैली मिली। वहीं, टिकरी स्वास्थ्य उपकेंद्र पर ताला लटकता मिला। वजीरगंज संवाद के अनुसार वजीरगंज सीएचसी में छह कर्मचारी अनुपस्थित मिले। पीएचसी डुमरियाडीह में चार कर्मचारी अनुपस्थित मिले। मसकनवा संवाद के अनुसार नायब तहसीलदार मनकापुर अनीश सिंह ने पीएचसी मसकनवां का निरीक्षण किया। यहां छह कर्मचारी अनुपस्थित रहे। वहीं चिकित्सक कक्ष, वार्ड, लैब बंद मिला। नायब तहसीलदार ने बताया की पीएचसी का औचक निरीक्षण के दौरान केवल एक स्वीपर मिला।

खोड़ारे संवाद के अनुसार सीएचसी बभनजोत में 30 कर्मचारी अनुपस्थिति मिले। सदर क्षेत्र में सीएचसी मुजेहना का नायब तहसीलदार सदर लाल मोहम्मद ने निरीक्षण किया। यहां डॉ. बृजेंद्र गौतम, रामदीन प्रजापति, कृष्णा कुमार दुबे के साथ ही संविदा कर्मचारी पंकज कुमार, निशांत शुक्ला, वीरेंद्र कुमार अनुपस्थित मिले।

[ad_2]

Source link