Gonda News: नियुक्ति पत्र पाकर 27 एएनएम के खिले चेहरे

[ad_1]

एनआईसी में एएनएम को नियुक्ति पत्र देते जिपं अध्यक्ष घनश्याम मिश्रा व डीएम डॉ. उज्जवल कुमार। – स

गोंडा। उत्तर प्रदेश अधीनस्थ चयन सेवा आयोग से चयनित होने के बाद नियुक्ति पत्र के लिए दस महीने का इंतजार तो खत्म हुआ मगर दर्द बरकरार रहा। शासन के आदेश पर शुक्रवार को एएनएम (असिस्टेंट नर्स मिडवायफरी) को नियुक्ति पत्र देने के लिए एनआईसी में कार्यक्रम तय हुआ। वहां 169 में से सिर्फ 27 एएनएम को ही बुलाया गया। उन्हें नियुक्ति पत्र देकर खानापूर्ति तो कर ली गई, इससे नाराज अन्य 142 एएनएम नियुक्ति पत्र के लिए सीएमओ दफ्तर पहुंच गईं। वहां उन्हें कोई जानकारी तक देने वाला नहीं मिला। इस पर नाराज एएनएम ने सीएमओ ऑफिस का घेराव करके आक्रोश जताया।

हंगामा बढ़ने पर सीएमओ डॉ. रश्मि वर्मा ने आनन-फानन मंगलवार से क्रमवार दो बैच में सत्यापन के लिए तिथि तय करते हुए नोटिस चस्पा करा दिया। इससे मामला शांत हुआ। अभ्यर्थियों ने कहा कि यही सूचना यदि पहले जारी हो जाती तो इतनी दूर नहीं आना पड़ता।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के बाद एनआईसी में जिला पंचायत अध्यक्ष घनश्याम मिश्र व डीएम डॉ. उज्जवल कुमार ने नवनियुक्त 27 एएनएम को नियुक्ति पत्र दिया। परीक्षा परिणाम आने के दस महीने बाद नियुक्ति पत्र मिलने के बाद स्वास्थ्यकर्मियों के चेहरे खिल गए। महिला अस्पताल में बतौर स्टाफ नर्स संविदा पर कार्यरत दिव्यांग प्रियंका शुक्ला को नियमित एएनएम का नियुक्ति पत्र मिला तो उनकी आंखें छलक आईं। कार्यक्रम में अपर निदेशक (स्वास्थ्य) डॉ. एचडी अग्रवाल, सीएमओ डॉ. रश्मि वर्मा, एसीएमओ डॉ. आदित्य वर्मा, डीसीपीएम डॉ. आरपी सिंह, डीपीएम अमरनाथ, शिवांशु मिश्र, सोनू दूबे आदि मौजूद रहे।

नियुक्ति पत्र वितरण कार्यक्रम में अव्यवस्था की वजह से स्वास्थ्य विभाग की खूब किरकरी हुई। सुल्तानपुर से आईं शमा परवीन ने बताया कि यदि उन्हें पहले सूचना मिल जाती तो इतनी धूप में 130 किलोमीटर नहीं आना पड़ता। बस्ती से आईं कोमल जायसवाल सहित अन्य को बैरंग वापस जाना पड़ा।

बचे हुए अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र देने से साथ मंगलवार से सत्यापन होगा। 13 जून को एक से 89 क्रमांक तक के अभ्यर्थियों का सत्यापन होगा। 14 जून को 90 से 169 क्रमांक वाले अभ्यर्थियों का सत्यापन होगा। इस दौरान अभ्यर्थियों को अपने सभी शैक्षिक प्रमाण पत्र, आधार कार्ड साथ लाना होगा।

सीएमओ डॉ. रश्मि वर्मा ने कहा कि शासन की ओर से अचानक नियुक्ति पत्र वितरित करने का आदेश मिला। जिससे कुछ लोगों को फोन कर बुलाया गया था। अब क्रमवार सभी चयनित एएनएम को नियुक्ति पत्र देकर उपकेंद्र आवंटित किया जाएगा।

[ad_2]

Source link