Gonda News: एक कॉल पर घर बैठे बिकेगा गेहूं, मोबाइल क्रय केंद्र शुरू
[ad_1]
गोंडा। न्यूनतम समर्थन मूल्य पर गेहूं बेचने के लिए अब किसानों को क्रय केंद्र के चक्कर नहीं काटने पड़ेंगे। एक फोन कॉल पर ही क्रय केंद्र का कर्मचारी बोरा और तौल मशीन लेकर किसान के घर गेहूं की खरीद के लिए पहुंच जाएगा। इतना ही नहीं खरीद के 48 घंटे के अंदर ही संबंधित किसान के खाते में भुगतान राशि भी पहुंच जाएगी।
सरकार की ओर से गेहूं का न्यूनतम समर्थन मूल्य 2125 रुपया निर्धारित किया गया है। जबकि खुले बाजार में अच्छी किस्म का गेंहू 2200 से 2300 रुपये प्रति क्विंटल में बिक रहा है। आढ़ती व व्यापारी एमएसपी से अधिक दाम में घर बैठे किसानों का गेहूं खरीद कर इसका तुरंत भुगतान भी कर रहे हैं। इसके चलते ही खरीद शुरू होने के करीब एक माह बाद भी अधिकांश सरकारी क्रय केंद्रों पर अभी तक बिक्री शुरू न हो पाने से सन्नाटा पसरा है। सरकारी खरीद की सुस्त रफ्तार पर जिलाधिकारी डॉ. उज्जवल कुमार की नाराजगी के बाद अब खाद्य विपणन विभाग ने जिले में मोबाइल क्रय केंद्रों की शुरुआत की है।
गांवों में चस्पा होगा क्रय केंद्र का नंबर
ग्राम प्रधानों के पास व अन्य सार्वजनिक स्थलों पर संबंधित क्रय केंद्र प्रभारी का नंबर चस्पा होगा। पंजीकरण करने के बाद किसान उस नंबर पर फोन कर घर बैठे उपज बेंच सकते हैं। खाद्य विपणन विभाग के अधिकारी व क्रय एजेंसी के प्रबंधक भी गांवों में जाकर मोबाइल खरीद केंद्र का प्रचार प्रसार कर लोगों को यहां गेहूं बेचने के लिए जागरूक करेंगे।
परेशानी होने पर करें कॉल
क्रय संस्था अधिकारी का नाम मोबाइल नंबर
खाद्य विभाग प्रज्ञा मिश्रा 8528458099
पीसीएफ अश्वनी शुक्ल 8765984423
पीसीयू जितेंद्र वर्मा 9838534904
यूपीएसएस शैलेंद्र सिंह 9450017639
भारतीय खाद्य निगम महेश 6386506363
गेहूं का बाजार भाव अधिक होने के कारण क्रय केंद्रों पर किसान नहीं पहुंच रहे हैं। अब मोबाइल टीमों के माध्यम से किसानों के घर से गेहूं खरीद की व्यवस्था की गई है। धान बेचने वाले किसानों को फोन कर गेहूं बेचने की अपील की जा रही है। किसी प्रकार की असुविधा होने पर किसान मेरे या क्रय एजेंसियों के प्रभारी के नंबर पर फोन कर सकते हैं।
– प्रज्ञा मिश्रा, डिप्टी आरएमओ
[ad_2]
Source link