Gonda News: 33 पुलिसकर्मियों का स्थानांतरण

[ad_1]

गोंडा। पुलिस अधीक्षक आकाश तोमर ने बुधवार देर रात सात मुख्य आरक्षियों समेत 33 पुलिसकर्मियों की तैनाती में फेरबदल किया है। स्थानांतरित पुलिसकर्मियों को नई तैनाती वाले स्थान पर कार्यभार संभालने के निर्देश दिए गए हैं।

एसपी ने पुलिस लाइन से मुख्य आरक्षी रामदास यादव को थाना धानेपुर, सुधाकर शर्मा को खोड़ारे, आलोक तोमर को इटियाथोक, पुलिस लाइन से अभिमन्यु गुप्ता व कौड़िया थाने से शिवजीत कुमार यादव को थाना कोतवाली देहात, कोतवाली करनैलगंज से देवेश गुप्ता को सीसीटीएनएस व सुरेंद्र कुमार यादव को अभियोजन कार्यालय से सीओ पेशी करनैलगंज भेजा गया है। पुलिस लाइन से आरक्षी सुरेंद्र कुमार को छपिया, कौशलेंद्र दुबे को वजीरगंज, रमेश चंद्र श्रीवास्तव कोतवाली नगर, अरविंद राय करनैलगंज सीसीटीएनएस, संदीप कुमार प्रजापति कोतवाली देहात, अशोक कुमार करनैलगंज, अखिलेश यादव को नवाबगंज थाने में तैनाती दी गई है।

करनैलगंज कोतवाली से आरक्षी आशुतोष शर्मा को वजीरगंज भेजा गया है। पुलिस लाइंस में तैनात रहे आरक्षी गौरव सिंह को पैरोकार कोतवाली नगर बनाया गया है। इसी तरह आरक्षी रविंद्र कुमार को पुलिस लाइंस के ड्रोन सेल, कमलेश यादव को इटियाथोक व आशीष कुमार को कोतवाली करनैलगंज कार्यालय में तैनात किया गया है।

पुलिस लाइन से आरक्षी बीनू शुक्ला को न्यायालय सम्मन सेल, आरती को सीसीटीएनएस शाखा, रोली ओझा को आईजीआरएस सेल, मोनिका गुप्ता को अभियोजन शाखा व रश्मि राय को पुलिस लाइन से महिला थाने में तैनात किया गया है। महिला थाने से आरक्षी शशिप्रभा को महिला एवं बाल सुरक्षा संगठन, दिव्या अवस्थी को खोड़ारे से महिला थाना, रीता देवी को थाना तरबगंज से करनैलगंज, उपासना देवी को कोतवाली नगर से महिला एवं बाल सुरक्षा संगठन, आयुषी यादव को मनकापुर से थाना एएचटीयू, अंजली मिश्रा कोतवाली नगर से जन सूचना सेल, नीरज यादव को मोतीगंज से वन स्टॉप सेंटर व कोतवाली नगर में तैनात आरक्षी सुमन को अभियोजन शाखा में तैनाती दी गई है।

[ad_2]

Source link