Gonda News: गोंडा में पांच को बनेंगे रेलकर्मियों के उम्मीद कार्ड
[ad_1]
संवाद न्यूज एजेंसी, गोंडा
Updated Mon, 26 Jun 2023 11:10 PM IST
गोंडा। लखनऊ डिवीजन के सभी रेलकर्मियों को शत-प्रतिशत उम्मीद कार्ड उपलब्ध कराए जाएंगे। पूर्वोत्तर रेलवे के लखनऊ डिवीजन के मंडल रेल प्रबंधक आदित्य कुमार के निर्देश पर वरिष्ठ मंडल कार्मिक अधिकारी राहुल यादव ने जुलाई के प्रथम सप्ताह में गोंडा, बहराइच, बस्ती, गोरखपुर व बादशाह नगर सहित कई स्टेशनों पर कैंप लगाने का निर्णय लिया है। इसके लिए कार्मिक अधिकारी भी नियुक्त किए गए हैं। पांच जुलाई को रेलवे संयुक्त कार्यालय गोंडा में कैंप आयोजित होगा।
वरिष्ठ मंडल कार्मिक अधिकारी राहुल यादव ने बताया कि उम्मीद कार्ड लेने के लिए कर्मचारियों को आधार कार्ड, पैन कार्ड, फोटो एवं परिवार के सदस्यों का आधार कार्ड, पैन कार्ड, रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर लेकर आना होगा। सेवानिवृत्त कर्मचारियों के लिए मेडिकल कार्ड, बैंक से जारी पेंशन स्लिप, पीपीओ नंबर एवं मृतक कर्मचारी का मृत्यु प्रमाणपत्र साथ लाने पर उम्मीद कार्ड दिए जाएंगे। पूर्वोत्तर रेलवे रिटायर्ड कर्मचारी एसोसिएशन के मंत्री बलवीर श्रीवास्तव ने सेवानिवृत्त कर्मचारियों से हिस्सा लेने की अपील की है।
[ad_2]
Source link