Gonda News: कंटीले तार की चपेट में आकर युवक की मौत
[ad_1]
संवाद न्यूज एजेंसी, गोंडा
Updated Sat, 20 May 2023 10:54 PM IST
गोंडा। छपिया के खमहरिया चांदारत्ती मार्ग पर शुक्रवार देर रात एक बाइक सवार की कंटीले तार की चपेट में आकर मौत हो गई। क्षेत्र के रायपुरवा चांदारत्ती निवासी रामलौट (45) शुक्रवार को कहीं गए थे। रात लगभग 10 बजे घर लौटते समय खम्हरिया चांदारत्ती मार्ग पर वह बाइक समेत अनियंत्रित होकर सड़क किनारे खेत में लगे कंटीले तार की चपेट में आकर गंभीर रूप से घायल हो गए। थोड़ी देर बाद उनकी मौत हो गई। राहगीरों ने सूचना पाकर परिवार के लोग पहुंचे। छपिया इंस्पेक्टर सतानंद पांडेय ने बताया कि शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। (संवाद)
बभनान (गोंडा)। छपिया के खमहरिया चांदारत्ती मार्ग पर शुक्रवार देर रात एक बाइक सवार की कंटीले तार की चपेट में आकर मौत हो गई। क्षेत्र के रायपुरवा चांदारत्ती निवासी रामलौट (45) शुक्रवार को कहीं गए थे। रात लगभग 10 बजे घर लौटते समय खम्हरिया चांदारत्ती मार्ग पर वह बाइक समेत अनियंत्रित होकर सड़क किनारे खेत में लगे कंटीले तार की चपेट में आकर गंभीर रूप से घायल हो गए। थोड़ी देर बाद उनकी मौत हो गई। राहगीरों ने सूचना पाकर परिवार के लोग पहुंचे। छपिया इंस्पेक्टर सतानंद पांडेय ने बताया कि शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
[ad_2]
Source link