Gonda News: रौजा मेले में उमड़े जायरीन

[ad_1]

गोंडा के बालेश्वरगंज रौजा स्थित बाबा हठीला शाह की मजार पर चादर चढ़ाते जायरीन। – संवाद

गोंडा। गोंडा-अयोध्या मार्ग पर बालेश्वरगंज के पास रौजा स्थित सालार रज्जब अली हठीला शाह गाजी की दरगाह पर रविवार को जायरीनों का सैलाब उमड़ पड़ा। हजारों जायरीनों ने दरगाह पहुंचकर निशान व चादर चढ़ाकर मुरादें मांगीं। दो सौ से अधिक बारातें भी दरगाह पहुंचीं। ढोल-मजीरों की धुन पर नाचते-गाते लोग बारात के साथ दरगाह पहुंचे और दहेज का सामान चढ़ाया। खादिमों ने शनिवार देर रात गुलाब जल, चंदन और केवड़े के साथ 111 घड़े पानी से गाजी के आस्ताने को नहलाया। मजार को फूलों से दूल्हे की तरह सजाया गया।

दरगाह प्रबंध समिति ने पहली चादर चढ़ाने के बाद मुख्य दरवाजा बारातों के लिए खोल दिया। भोर चार बजे से ही जियारत का सिलसिला शुरू हुआ जो पूरे दिन चला। दरगाह प्रबंध समिति के अध्यक्ष वारिस अली शाह ने बताया कि नेपाल, बांग्लादेश, राजस्थान, महाराष्ट्र, बिहार एवं उत्तर प्रदेश के कई जिलों से दो सौ से अधिक बारातें पहुंचीं। जायरीनों ने पलंग, पीढ़ी, फल, फूल, मेवा, गहने व कपड़े आदि सामान चढ़ाया। मेले में लोगों ने सर्कस, थियेटर, झूलों के साथ ही पकवानों का लुत्फ उठाया।

मेले में एक दर्जन से अधिक लोगों ने जेब कटने की शिकायत की। गोरखपुर के रामपाल, बस्ती की नीलम, अंबेडकरनगर की सुनीता, बाराबंकी की रेशमा आदि ने गहने व रुपये चोरी होने की शिकायत की। मेले में जुआ भी खूब खेला गया। मेले की सुरक्षा के लिए वजीरगंज थाने के साथ ही तरबगंज सर्किल के अन्य थानों की पुलिस फोर्स के साथ ही महिला पुलिस व होमगार्डों की तैनाती की गई है। मेले में लगी दुकानों से अवैध वसूली की शिकायत मिली। अयोध्या से मिठाई की दुकान लगाने आए सुरेश व अकबरपुर के अब्दुल सर्कस वाले ने अवैध वसूली की शिकायत की। प्रभारी निरीक्षक प्रमोद कुमार सिंह ने बताया कि मेला शांतिपूर्ण रहा।

[ad_2]

Source link