पहलवानों ने जंतर-मंतर पर बिजली काटने का लगाया आरोप, बजरंग पूनिया बोले- पुलिस ने सामान लाने वाले को पीटकर भगाया
[ad_1]
नई दिल्ली. महिला पहलवानों (Wrestlers Protest) की शिकायत पर दिल्ली पुलिस ने यौन शोषणा मामले में भारतीय कुश्ती महासंघ (WFI) के अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ 2 एफआईआर दर्ज की है. उधर बृजभूषण के खिलाफ दिल्ली के जंतर-मंतर पर धरना दे रहे पहलवानों ने दिल्ली पुलिस पर विरोध प्रदर्शन खत्म करने के लिए दवाब बनाने का आरोप लगाया है. उनका आरोप है कि पुलिस ने उनके धरने स्थल की लाइट काट दी है और सभी गेट बंद करके उनके मंगाए सामान भी अंदर नहीं आने दे रहे हैं.
प्रदर्शनकारी पहलवानों में शामिल बजरंग पूनिया ने इंस्टाग्राम पर वीडियो जारी करते हुए कहा, हम देश के लोगों को दिल्ली पुलिस की सच्चाई दिखाने चाहते हैं. धरने की जगह की लाइट काट दी गई है. सभी गेट बंद कर दिए हैं. एसीपी ने पहलवानों से साफ कहा कि जो करना है कर लो, न पानी अंदर आने देंगे न खाना. ये दिल्ली पुलिस का व्यवहार है.’
‘सामान लाने वाले को पीट-पीट कर भगा दिया’
इसके बाद बजरंग पुनिया ने मीडिया से बातचीत में कहा, ‘हमने कुछ सामान मंगवाया था लेकिन वे (पुलिस) हमें यहां लाने नहीं दे रहे हैं और सामान लाने वाले को पीट-पीटकर भगा रहे हैं. जब तक न्याय नहीं मिलता, हम विरोध करेंगे, पुलिस प्रशासन हमें कितना भी प्रताड़ित करे.’
[ad_2]